{"_id":"68fb0d389d4ee7782d0a98c2","slug":"stepdaughter-strangled-to-death-in-barabanki-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki: सौतेली बेटी पर था शक... पिता ने चाकू से गला काटकर मार डाला, दिलदहला देने वाली वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Barabanki: सौतेली बेटी पर था शक... पिता ने चाकू से गला काटकर मार डाला, दिलदहला देने वाली वारदात
अमर उजाला नेटवर्क, बाराबंकी
Published by: ishwar ashish
Updated Fri, 24 Oct 2025 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
सौतेली बेटी पर शक होने के चलते पिता ने चाकू से गला काटकर उसे मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बाराबंकी जिले की देवा कोतवाली क्षेत्र के जमाल कमाल तकिया गांव में बृहस्पतिवार रात दिलदहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पिता ने अपनी सौतेली बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार आरोपी हफीजुल्ला की पहली पत्नी से पांच बच्चे हैं। पहली पत्नी से संबंध विच्छेद के बाद उसने दूसरी शादी की थी। दूसरी पत्नी की एक बेटी जोया (16) थी, जो पहले पति रियाज से थी। बताया जा रहा है कि रात में अचानक घर से चीख-पुकार की आवाज सुनाई दी। जब लोग मौके पर पहुंचे, तो जोया खून से लथपथ पड़ी थी और पास ही हफीजुल्ला मौजूद था।
विज्ञापन
विज्ञापन
देवा के कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लड़की का गला चाकू से काटा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हफीजुल्ला को अपनी सौतेली बेटी पर शक था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।