जोधपुर में महामंदिर थाना पुलिस ने अंतरजिला नकबजनी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सात बड़ी चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने इस गैंग के सरगना शहजाद उर्फ बबलू पुत्र मोहम्मद रफीक (32) निवासी संजय सी कॉलोनी, बिजलीघर के पीछे, थाना प्रतापनगर सदर (जोधपुर पश्चिम) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, शहजाद प्रतापनगर थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिस पर करीब दो दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।
दिन में करता था रेकी, रात को देता था वारदात को अंजाम
पुलिस जांच में सामने आया है कि शहजाद एक पेशेवर नकबजन है, जो दिन में सूने मकानों की रेकी करता और रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता था। वह पहले मकानों की निगरानी कर यह सुनिश्चित करता कि घर में कोई मौजूद नहीं है। रात में वह ताले तोड़कर अंदर प्रवेश करता, नकदी और जेवर चोरी करता और जाते समय ताले को दोबारा लगा देता, ताकि किसी को संदेह न हो। आरोपी दो महीने पहले ही जेल से छूटा था, लेकिन रिहाई के तुरंत बाद उसने फिर से चोरी की घटनाएं शुरू कर दीं। वह चोरी का माल बेचकर मौज-मस्ती और शौक पूरे करता था।
15-16 अक्तूबर की रात हुई वारदात से खुली पोल
मामला तब सामने आया जब 15-16 अक्तूबर की रात दाधिच नगर क्षेत्र में दो सूने मकानों से नकदी और जेवरात चोरी की शिकायत दर्ज हुई। इस वारदात के बाद पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश (IPS) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीरेंद्रसिंह और सहायक पुलिस आयुक्त प्रतीकसिंह (IPS) के निर्देशन में थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपी की पहचान की।
यह भी पढ़ें- थप्पड़बाज एसडीएम: पत्नी नहीं तो कौन थी कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत? SDM ने पहले भी किए कांड
जालौर से दबोचा गया आरोपी, कई जिलों में फैली गतिविधि
पुलिस टीम ने लगातार निगरानी करते हुए आरोपी को 22 अक्तूबर को जालौर सिटी से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी की गतिविधियां कई जिलों तक फैली हुई थीं और वह लंबे समय से चोरी की वारदातों में लिप्त था। पुलिस अब उससे अन्य जिलों में हुई अनसुलझी चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने की कार्रवाई की पुष्टि, बताया ‘आदतन अपराधी’
थानाधिकारी देवेंद्रसिंह देवड़ा ने बताया कि शहजाद उर्फ बबलू एक आदतन अपराधी है, जो हर बार जेल से छूटने के बाद फिर चोरी की राह पकड़ लेता है। उसके खिलाफ दर्ज मुकदमों में कई वारदातें जोधपुर, जालौर और आसपास के जिलों की हैं। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक: एडवाइजरी बोर्ड ने शुरू की पड़ताल, NSA के संबंध में सुनवाई करने सदस्य पहुंचे सेंट्रल जेल