Rajasthan News: IIT जोधपुर और ideaForge का साथ, स्वदेशी यूएवी तकनीक और डीप-टेक नवाचार को मिलेगा नया आयाम
Jodhpur News: IIT जोधपुर और ideaForge के बीच हुआ समझौता स्वदेशी यूएवी और डीप-टेक अनुसंधान को गति देगा। दोनों संस्थान रक्षा, एयरोस्पेस और नागरिक क्षेत्रों में नवाचार को बढ़ावा देंगे, जिससे भारत की तकनीकी आत्मनिर्भरता को नई दिशा मिलेगी।
विस्तार
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर (IIT जोधपुर) और देश की अग्रणी मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS) कंपनी ideaForge Technology Limited ने स्वदेशी ड्रोन प्रौद्योगिकी और डीप-टेक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य रक्षा, पर्यावरण और उभरती तकनीकों के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है।
स्वदेशी यूएवी और उन्नत तकनीक पर संयुक्त अनुसंधान
एमओयू के तहत दोनों संस्थान मिलकर यूएवी इंजनों, नई सामग्रियों, निर्माण तकनीकों, 5G एकीकरण, भू-मानचित्रण, वस्तु अनुक्रमण और क्षमता वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अनुसंधान करेंगे। इस सहयोग से भारतीय रक्षा क्षेत्र और नागरिक उपयोग के लिए स्वदेशी तकनीक आधारित अत्याधुनिक यूएवी (Unmanned Aerial Vehicles) के विकास को बल मिलेगा। IIT जोधपुर के छात्र इस समझौते के अंतर्गत यूएवी प्रौद्योगिकी में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिससे उन्हें उद्योग का वास्तविक अनुभव और तकनीकी कौशल विकास का अवसर मिलेगा।
अकादमिक और औद्योगिक नवाचार का संगम
ideaForge के मुख्य वित्तीय अधिकारी विपुल जोशी ने कहा कि अकादमिक अनुसंधान और औद्योगिक नवाचार का संगम ही तकनीकी प्रगति की नींव है। IIT जोधपुर की अनुसंधान उत्कृष्टता और ideaForge की इंजीनियरिंग विशेषज्ञता मिलकर भारत के लिए अत्याधुनिक समाधान विकसित करेंगी। वहीं IIT जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर अविनाश कुमार अग्रवाल ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह साझेदारी स्वदेशी यूएवी तकनीक के विकास में मील का पत्थर साबित होगी और भारत को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाएगी।
तीन वर्षों के लिए मान्य एमओयू
यह समझौता तीन वर्षों की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा और इसे भारत की ड्रोन तकनीक को सशक्त करने तथा अगली पीढ़ी के एयरोस्पेस और रोबोटिक्स इंजीनियरों को तैयार करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। थार मरुस्थल में स्थित IIT जोधपुर पहले से ही DRDO-Industry-Academia Centre of Excellence (DIA-COE) और Manekshaw Centre for Defence Research and Security Studies (MCOENSSR) जैसे उपक्रमों के माध्यम से यूएवी, एआई और स्वायत्त प्रणालियों पर अनुसंधान कर रहा है।
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक: एडवाइजरी बोर्ड ने शुरू की पड़ताल, NSA के संबंध में सुनवाई करने सदस्य पहुंचे सेंट्रल जेल
ideaForge: विश्वस्तरीय ड्रोन निर्माता कंपनी
ideaForge Technology Limited भारत की अग्रणी ड्रोन निर्माता कंपनी है, जिसके हर तीन मिनट में एक ड्रोन उड़ान भरता है और अब तक 7.5 लाख से अधिक उड़ानें संचालित की जा चुकी हैं। Drone Industry Insights (DRONEII) Global Drone Review 2024 के अनुसार, कंपनी को विश्व के शीर्ष तीन ड्यूल-यूज़ ड्रोन निर्माताओं में स्थान प्राप्त है। कंपनी ने 2009 में भारत का पहला VTOL UAV विकसित किया था और अब इसके अनुसंधान केंद्र नवी मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली और अमेरिका तक विस्तारित हैं।
डीप-टेक इकोसिस्टम को मिलेगी नई दिशा
यह साझेदारी भारत के डीप-टेक इकोसिस्टम को मजबूती देगी और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। दोनों संस्थान मिलकर ऐसा तकनीकी वातावरण तैयार करेंगे जो भविष्य की रक्षा और औद्योगिक जरूरतों को पूरा कर सके।
यह भी पढ़ें- थप्पड़बाज एसडीएम: पत्नी नहीं तो कौन थी कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत? SDM ने पहले भी किए कांड
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.