बिहार में नीतीश कुमार के राज में बिहार विकास की राह पर चल रहा है और सुशासन नीतीश कुमार जी ने दिया है और एनडीए विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है और इसी के तहत वह सरकार बनाएगी यह कहना है केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल जो आज जोधपुर पहुंचे थे। उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी का मूल मंत्र है 'सबका साथ सबका विकास' युवा मजदूर किसान महिला वंचित सबका साथ और मुझे लगता है कि चुनाव प्रचार ठीक दिशा में जा रहा है। मैथिली ठाकुर को आप भी देख रहे होंगे और वह जीतेगी भी।
कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अखबारों में एडिटोरियल आ रहे हैं वह आप देख लीजिए। खैर यह कांग्रेस का निर्णय है देखते हैं। हम विकास और सुशासन के मुद्दे पर बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं। लालू का जंगल राज और कानून व्यवस्था जो चौपट हुई विकास हुआ नहीं। आज नीतीश कुमार के राज में बिहार विकास की राह पर चल रहा है और सुशासन नीतीश कुमार जी ने दिया है। एनडीए विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है। इसी के तहत वह सरकार बनाएगी।
ये भी पढ़ें- थप्पड़बाज एसडीएम: पत्नी नहीं तो कौन थी कार में बैठी महिला, जिसने की छेड़छाड़ की शिकायत? SDM ने पहले भी किए कांड
रोजगार मेले में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज रोजगार मेला है और मैं जोधपुर में आया हूं। इस रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे और देखिए आप यह भी एक सुशासन है। पहले अपॉइंटमेंट होते थे। कितना भ्रष्टाचार होता था, लेकिन आज मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जा रही है। कोई भी आदमी कहीं का भी हो उसे नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।