सीमावर्ती जिले बाड़मेर में पैसों की लेनदेन के चलते भाई ने भाई को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों भाइयों के बीच पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था और देखते ही देखते फिर बाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हालत में कुछ ही देर में जमीन पर ढेर हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Banswara News: बांसवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन युवकों की मौत और दो घायल; कलेक्टर भी पहुंचे अस्पताल
नवातला गांव निवासी गुणेशाराम (35) की हत्या की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल और एमओबी टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके साथ ही पुलिस टीमें में फरार आरोपी की तलाश में जुट गईं। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि गुणेशाराम (35) और किशनाराम (30) जाट दोनों आपस मे भाई हैं। बीती रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें छोटे भाई किशनाराम ने अपने बड़े भाई गुणेशाराम के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को आंगन में गुणेशाराम का शव मिला। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश करते हुए पुलिस ने आज सुबह उसे दस्तयाब कर लिया है।