सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Barmer News ›   Barmer News: Congress Secretary Raises Concern Over Aravalli Definition Change, Warns of Environmental Threat

Barmer News: अरावली की परिभाषा में बदलाव पर प्रदेश कांग्रेस सचिव ने जताई चिंता, पर्यावरण को बताया गंभीर खतरा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: बाड़मेर ब्यूरो Updated Fri, 19 Dec 2025 10:39 PM IST
सार

पीसीसी सचिव ने अरावली पर्वतमाला की परिभाषा में किए गए हालिया बदलाव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे पर्यावरण संतुलन के लिए गंभीर खतरा बताया है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 100 मीटर से कम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में खनन की अनुमति दी है। ऐसे में 100 मीटर से नीचे के भूभाग को अब अरावली पहाड़ी नहीं माना जाएगा।
 

विज्ञापन
Barmer News: Congress Secretary Raises Concern Over Aravalli Definition Change, Warns of Environmental Threat
पीसीसी सचिव आजाद सिंह राठौड़
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव आजाद सिंह राठौड़ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पर्वतों की परिभाषा में हाल ही में किए गए बदलाव पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सदियों पुरानी अरावली पहाड़ियों के अस्तित्व के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। राठौड़ के अनुसार अरावली केवल पहाड़ों की शृंखला नहीं, बल्कि उत्तर-पश्चिमी भारत की जीवनरेखा है और इसके संरक्षण से किसी भी प्रकार का समझौता आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा।
Trending Videos


राठौड़ ने बताया कि अरावली पर्वतमाला का सबसे बड़ा हिस्सा राजस्थान में स्थित है, इसलिए परिभाषा में बदलाव का सबसे अधिक दुष्प्रभाव प्रदेश को झेलना पड़ेगा। अरावली मरुस्थलीकरण को रोकने, मानसून पैटर्न को संतुलित रखने, भूजल संरक्षण और जैव विविधता को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है। यदि अरावली कमजोर होती है तो राजस्थान में वर्षा का असंतुलन, सूखे की तीव्रता और जल संकट और गहरा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि अरावली पहाड़ियां उत्तर भारत के लिए प्राकृतिक ढाल का काम करती हैं। यह रेगिस्तान के फैलाव को रोकती हैं और हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तरप्रदेश सहित पूरे उत्तर-पश्चिमी भारत के पर्यावरण संतुलन में महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। अरावली की परिभाषा में बदलाव कर संरक्षण के दायरे को कमजोर करना खनन और अनियंत्रित विकास के रास्ते खोलने जैसा है।

ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: रणथंभौर में खुशखबरी, बाघिन टी-107 सुल्ताना नन्हे शावकों को शिफ्ट करती दिखी

आजाद सिंह राठौड़ ने चेतावनी दी कि इस बदलाव से पर्यावरणीय कानूनों की पकड़ कमजोर होगी, जिससे अवैध खनन, वनों की कटाई और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को बढ़ावा मिलेगा। इसका सीधा असर किसानों, पशुपालकों और आम नागरिकों के जीवन पर पड़ेगा।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अरावली पर्वतमाला की मूल और वैज्ञानिक परिभाषा को बरकरार रखा जाए और इसके संरक्षण के लिए सख्त व प्रभावी कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने सामाजिक संगठनों, पर्यावरणविदों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों से राजनीति से ऊपर उठकर अरावली संरक्षण के लिए एकजुट होने की अपील की।

राठौड़ ने कहा कि यदि आज समाज चुप रहा तो आने वाली पीढ़ियां इसे कभी माफ नहीं करेंगी। अरावली को बचाना केवल पर्यावरण का नहीं, बल्कि भविष्य को सुरक्षित रखने का सवाल है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed