जोधपुर विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फीस में की गई भारी बढ़ोतरी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गुरुवार को बाड़मेर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़कर विरोध जताया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जोधपुर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर फीस में लगभग तीन गुना वृद्धि कर दी है, जिससे अधिकांश छात्र आर्थिक रूप से फीस जमा कराने में असमर्थ हैं। छात्रों ने बताया कि पहले परीक्षा शुल्क 1100 रुपये था, जिसे बढ़ाकर 3100 रुपये कर दिया गया है। यह फैसला गरीब एवं मध्यम वर्ग के छात्रों के साथ अन्याय है और इससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो सकती है।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि विश्वविद्यालय के कुलपति इस फीस वृद्धि के निर्णय को तुरंत वापस लें। छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और प्रदर्शन जारी रहेगा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बाड़मेर उपखंड अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन तथा छात्रों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया। प्रशासन द्वारा छात्रों को शांतिपूर्ण समाधान का आश्वासन दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: जर्मन दंपति सहित छह लोग हिरासत में, बॉर्डर एरिया में किराए के घर में चल रहा था अवैध चर्च-धर्मांतरण
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि महाविद्यालय में सेमेस्टर के एग्जाम फॉर्म भरने शुरू हो चुके हैं। हर वर्ष एक्जाम फीस 1200 से 1400 के बीच होती हैं, लेकिन इस वर्ष वह फीस बढ़ा कर 3100 कर दी है जो कि पुरानी फीस से 3 गुना बढ़ा दी है। जो कि विद्यार्थियों के साथ कुठाराघात हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले को वापस लेने या एक उचित, पारदर्शी प्रक्रिया के तहत फीस कम करने की मांग की गई, जिसे वीसी द्वारा दो दिवस में विश्वविद्यालय अकादमिक काउंसिल द्वारा बैठक कर निवारण का आश्वासन दिया गया।