{"_id":"69443c32cb0fd54391071fcb","slug":"video-farmers-who-arrived-at-millet-purchasing-center-were-distressed-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: सर्वर डाउन...बाजरा खरीद केन्द्र पर पहुंचे किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: सर्वर डाउन...बाजरा खरीद केन्द्र पर पहुंचे किसान परेशान
सर्दी में ठिठुरते हुए बाजरा बेचने के लिए बृहस्पतिवार को किसान खरीद केन्द्रों पर पहुंचे। टोकन जारी होने की तिथि पर खरीद केन्द्रों पर पहुंचे किसान सर्वर डाउन रहने की वजह से दिन भर परेशान रहे। उनकी परेशानी के साथ ही खरीद केन्द्र प्रभारियों का सिर दर्द भी बढ़ गया है। टोकन जारी होने की तिथि पर पुरा नरहौली के भूपेन्द्र सिंह, मुडियापुरा के सुभाष, धर्मवीर सिंह, विजेन्द्र सिंह, डरेलाल, रामपुर चन्द्रसेनी के महावीर सिंह, मिडकौली के मोहर सिंह, पार्वतीपुरा के दिनेश, पुरा हरलाल के नंदकिशोर आदि ट्रॉलियों में बाजरा लाद कर बुधवार की रात ही ट्रैक्टर लेकर जरार के खरीद केन्द्र पर पहुंच गए। तीन किसानों के बाजरा की तौल भी हो गई। अचानक सर्वर डाउन हो गया। सर्वर डाउन होने की वजह से तौल न होने से सर्दी की ठिठुरन में किसान परेशान रहे। खरीद केन्द्र प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि 3 किसानों की तौल के बाद सर्वर डाउन हो गया, जिसकी वजह से तौल नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि अगले दिन के लिए पहले से टोकन जारी किए जा चुके हैं, जिनकी तौल आज नहीं हो पाई, उनकी तौल और टोकन जारी होने पर आने वाले किसानों की तौल को लेकर सिर दर्द बढ़ गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।