{"_id":"6943e769e9ebbe9ad802f1df","slug":"video-bilaspur-officials-and-employees-took-an-oath-to-build-a-drug-free-society-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिलासपुर: अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिलासपुर: अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ
जिला श्रम कल्याण कार्यालय बिलासपुर में नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशा उन्मूलन के समर्थन में एक संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तर पर आयोजित किया गया। जिला श्रम कल्याण अधिकारी स्वाति शर्मा ने कहा कि इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। इस अवसर पर नरदेव सिंह कंवर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि वह स्वयं किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों, विशेष रूप से चिट्टा एवं अन्य मादक पदार्थों के सेवन, भंडारण, खरीद-फरोख्त अथवा किसी भी प्रकार के प्रोत्साहन से पूर्णत: दूर रहेंगे। साथ ही यह भी संकल्प लिया कि वह भविष्य में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी किसी भी गतिविधि में सम्मिलित नहीं होंगे। नशा समाज के लिए एक गंभीर सामाजिक चुनौती है, जिससे निपटना केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह अपने कार्यस्थल के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज में भी नशा मुक्त वातावरण के निर्माण हेतु निरंतर एवं सक्रिय भूमिका निभाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।