Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
A sanitation rally was organized by Government Eminence School in Phagwara.
{"_id":"69437eec840f9660af0b82de","slug":"video-a-sanitation-rally-was-organized-by-government-eminence-school-in-phagwara-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा के सरकारी एमिनेंस स्कूल से निकाली गई स्वच्छता रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा के सरकारी एमिनेंस स्कूल से निकाली गई स्वच्छता रैली
नगर निगम कमिश्नर डा. अक्षित गुप्ता के निर्देशानुसार फगवाड़ा इनवायरनमेंट एसोसिएशन के सहयोग से स्वच्छता और प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में स्कूल आफ एमिनेंस, एसडी पुत्री पाठशाला स्कूल तथा रामगढ़िया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सतनामपुरा के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
रैली की शुरुआत स्कूल आफ एमिनेंस से हुई और यह बांसा वाला बाजार, लोहा मंडी, गौशाला बाजार, गांधी चौक सहित शहर के प्रमुख क्षेत्रों से गुजरते हुए स्कूल आफ एमिनेंस में आकर संपन्न हुई।
रैली के दौरान विद्यार्थियों ने प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ और स्वच्छता अपनाओ बीमारियां दूर भगाओ जैसे प्रभावशाली नारे लगाकर शहरवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग छोड़ने तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। नारों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटकों की प्रस्तुति भी दी गई। इन नाटकों के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण से होने वाले नुकसान को रचनात्मक ढंग से दर्शाया गया और पर्यावरण संरक्षण को सभी की सामूहिक जिम्मेदारी बताया गया। इस अभियान में मलकीयत सिंह रघबोत्रा, प्रिंसिपल रणजीत सिंह गोगना, मोनिका शर्मा, अंजू बाला, सिमरनजीत, कृष्ण कुमार, मोहन लाल, पूजा (आईईसी एक्सपर्ट), सुनीता शर्मा (सीएफ) और आशा रानी (सीएफ) ने सक्रिय सहयोग दिया। नगर निगम फगवाड़ा की ओर से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनभागीदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए शहरवासियों से अपील की गई कि वे फगवाड़ा को स्वच्छ, हरा-भरा और प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।