Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Champawat News
›
MLA Khushal Singh Adhikari warned of agitation if one-way traffic system is forcibly implemented in lohaghat
{"_id":"6943eea92f8d934d380964e3","slug":"video-mla-khushal-singh-adhikari-warned-of-agitation-if-one-way-traffic-system-is-forcibly-implemented-in-lohaghat-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Lohaghat: विधायक ने जबरन वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने पर दी आंदोलन की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lohaghat: विधायक ने जबरन वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने पर दी आंदोलन की चेतावनी
लोहाघाट नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए पुलिस की ओर से चौपहिया वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू करते ही इसका जोरदार विरोध शुरू हो गया है। विधायक समेत जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने पूर्व की तरह ट्रैफिक व्यवस्था लागू रखने और मीना बाजार में वाहनों को नियंत्रित ढंग से लगाने की मांग की है।
एसपी अजय गणपति के निर्देश पर बृहस्पतिवार से नगर के मीना बाजार से जयंती भवन तक ट्रायल आधार पर चौपहिया वाहनों के लिए वन-वे ट्रैफिक नियम लागू किया गया। नियम लागू होते ही मीना बाजार के व्यापारियों ने विरोध कर दिया। मौके पर पहुंचे विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि पुलिस की वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था मीना बाजार के व्यापारियों के हित में नहीं है। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ने के साथ व्यापार चौपट हो जाएगा। विधायक ने मौके पर आए सीओ शिवराज सिंह राणा से पुरानी व्यवस्था लागू करने के लिए कहा। उन्होंने स्कूल समय में एक-एक घंटे तक यातायात को पूर्व की भांति चलाने को कहा।
विधायक ने कहा कि यदि पुलिस व्यापारियों के विरोध के बावजूद जबरन वन वे-ट्रैफिक व्यवस्था लागू करेगी तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे। इधर, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष जुकरिया ने कहा कि मीना बाजार में वन-वे टैफिक व्यवस्था से व्यापार चौपट हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मीना बाजार में सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को ऑड और ईवन नंबर में लगवाया जाए जिससे कि ट्रैफिक नियंत्रित हो जाएगा।
फिलहाल वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था अगले आदेश आने तक बनी रहेगी। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने 18 से 31 दिसंबर तक मीना बाजार से जयंती भवन तक सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक चौपहिया वाहनों के लिए वन-वे नियम लगाया है। एक जनवरी को व्यापारियों और लोगों के साथ बैठक कर आगे की कार्यवाही की जाएगी। - अशोक कुमार, थाना निरीक्षक
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।