सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Champawat News ›   Leopard attacks girl students on their way to school in lohaghat

UK: तीन बहादुर बेटियों की दहाड़ से जंगल में भाग गया खूंखार तेंदुआ, स्कूल जाते समय छात्राओं पर झपटा वन्यजीव

अमर उजाला नेटवर्क, चंपावत Updated Fri, 19 Dec 2025 12:48 PM IST
सार

किमतोली क्षेत्र में स्कूल जाते समय छात्राओं व एक छोटे बच्चे पर जंगल से निकले खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया। पलभर के लिए छात्राएं घबराईं तो सही लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। बेटियों के हौसले के आगे हिंसक वन्यजीव टिक नहीं पाया और जंगल में चला गया।

विज्ञापन
Leopard attacks girl students on their way to school in lohaghat
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लोहाघाट के किमतोली क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह विद्यालय जाते समय तीन छात्राओं व एक छोटे बच्चे पर जंगल से निकले खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया। पलभर के लिए छात्राएं घबराईं तो सही लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। बेटियों के हौसले के आगे हिंसक वन्यजीव टिक नहीं पाया और जंगल में चला गया।

Trending Videos


राजकीय इंटर कॉलेज किमतोली की छात्राएं रेखा, रेशमा और करिश्मा रोज की तरह सुबह विद्यालय के लिए निकली थीं। उनके साथ क्षेत्र का एक अन्य बालक भी था जो निजी स्कूल का छात्र है। नाकोट के ताकला के पास झाड़ियों में छिपे खूंखार तेंदुए ने उनकी ओर छलांग लगा दी। यदि छात्राएं घबराकर गिर जातीं या उम्मीद छोड़ देतीं तो बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता था। तीनों ने खतरे को भांपते हुए फुर्ती के साथ अपना बचाव किया और हिम्मत दिखाते हुए साहसिक प्रतिक्रिया दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


लड़कियों ने एकजुट होकर अपना व साथ में मौजूद बच्चे का बचाव किया और पास में पड़ी लकड़ियों व पत्थर को उठाकर मुकाबले की ठानी। उन्होंने थोड़ा दूर हटकर शोर मचाया। उनकी फुर्ती और अप्रत्याशित हरकतें देखकर तेंदुआ जंगल की ओर चला गया। घटना के बाद चारों करीब एक किमी तक दौड़ते-दौड़ते स्कूल गेट तक पहुंचे। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल वन विभाग और छात्राओं के अभिभावकों को सूचना दी गई।

बहादुर छात्राओं की सूझबूझ और हिम्मत से बड़ा हादसा टल गया लेकिन किमतोली और आसपास के इलाकों में तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों की नींद उड़ा दी है। वनकर्मियों ने बताया कि च्यूरानी क्षेत्र में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरे और कैमरा ट्रैप लगाए गए हैं। आबादी की ओर आ रहे वन्यजीवों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

माता पिता के गले लग तो टपक पड़े आंसू
जीआईसी किमतोली की तीन छात्राएं और एक बच्चा दिन भर सहमे रहे। अभिभावक को बुलाया गया तो नाकोट निवासी कक्षा नौ की छात्रा रेशमा, करिश्मा और इंटर की छात्रा रेखा अपनों के गले लगकर रोने लगीं। बच्चों के आंख से टपकते आंसू के मानो कह रहे हों... आज तो भगवान ने बचा लिया मम्मी-पापा। शिक्षकों व अभिभावकों ने उनका हौसला बढ़ाया।

रेखा, रेशमा, करिश्मा व एक अन्य बच्चे पर तेंदुए ने नाकोट के ताकला में हमला किया। तेंदुए ने उनकी ओर छलांग लगाई। छात्राओं की बहादुरी से खूंखार जानवर जंगल की ओर भाग गया। स्कूल प्रबंधन ने इसकी लिखित सूचना वन विभाग को दे दी है। -भूपेंद्र सिंह देव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जीआईसी किमतोली

किमतोली और आसपास के गांवों में गश्त बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और बच्चों को अकेले न भेजने की सलाह दी जा रही है। जागरूक किया जा रहा है कि लोग सुबह और शाम को बाहर निकलें तो समूह में रहें।

यह बरतें सावधानी

-सुबह और शाम के समय अकेले बाहर निकलने से बचें।

-बच्चों को स्कूल समूह में भेजें, संभव हो तो किसी बड़े के साथ ही निकलें।

-जंगल, झाड़ियों और सुनसान रास्तों से दूरी बनाकर रखें।

-रास्ते में चलते समय बातचीत करते रहें या शोर करते रहें, ताकि वन्यजीव पास न आएं।

-टॉर्च, सीटी या मोबाइल जैसी सुरक्षा सामग्री साथ रखें।

-मवेशियों को घर के पास ही रखें और खुले में न छोड़ें।

-तेंदुआ दिखने या किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।


वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण
लोहाघाट क्षेत्र में एसडीओ वन सुनील कुमार के नेतृत्व में विभाग की टीम ने डैसली, किमतोली, मंगोली, कालीगांव, धरमघर, शंखपाल, गंगनौला आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इधर चंपावत के सर्किट हाउस क्षेत्र, अमोड़ी, धौन आदि ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुआ लगातार दिखाई दे रहा है। करीब सात बजे बाद अलग-अलग जगहों में बाइक और कार सवारों को लगातार तेंदुआ रास्ते में दिखाई दे रहा है।

बाराकोट में बकरी पर हमला
एक अन्य घटना में बाराकोट गांव में तेंदुए ने दिनदहाड़े एक घर के पास चर रही ग्रामीण की बकरी को मार डाला। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में आक्रोश और डर दोनों है। लोगों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द पकड़ने और क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। चंपावत में इस साल तेंदुए के हमले में दो लोगों की जान जा चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed