{"_id":"69439b83609e606fcd0e461e","slug":"video-kanpur-uproar-over-demolition-of-ancient-temple-wall-to-create-a-plot-access-road-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"कानपुर: प्राचीन मंदिर की दीवार तोड़कर प्लाटिंग का रास्ता बनाने पर हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: प्राचीन मंदिर की दीवार तोड़कर प्लाटिंग का रास्ता बनाने पर हंगामा
महाराजपुर थाना क्षेत्र के रहनस गांव में प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर की बाउंड्री वॉल तोड़े जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने प्लाटिंग के लिए रास्ता निकालने की नीयत से मंदिर की दीवार तोड़ दी और रास्ते में आने वाले हरे पेड़ों को भी काटने की तैयारी में है।
ग्रामीणों ने बताया कि ठाकुरद्वारा राम मंदिर ट्रस्ट से संबंधित है और ट्रस्ट के सर्वराकार द्वारा मंदिर के पीछे प्लाटिंग कराई जा रही है।
इसी कारण न केवल दीवार तोड़ी गई बल्कि दर्जनों घरों की नालियों का पानी भी रोक दिया गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से महाराजपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की।
मामले पर महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है। गुरुवार को लेखपालों की टीम मौके पर जाकर जांच करेगी और प्रकरण का निस्तारण कराया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।