{"_id":"6943ed9fec5c4c18f102f5a0","slug":"video-some-people-are-spreading-rumors-about-the-himachal-pradesh-state-selection-commission-hamirpur-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के बारे में कुछ लोग फैला रहे अफवाहें, आयोग सचिव ने की ये अपील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के बारे में कुछ लोग फैला रहे अफवाहें, आयोग सचिव ने की ये अपील
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर के द्वारा आगामी दिनों मंे विभिन्न पदों के लिए भर्तियां की जा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग झूठी अफवाहे फैलाने का काम कर रहे है जो कि गलत है। आयोग के सचिव विक्रम महाजन ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि आगामी दिनों में तीन विभिन्न परीक्षाएं प्रदेश में करवाई जाएंगी। जिसके लिए तैयारियों को पूरा किया गया है। महाजन ने बताया कि यह परीक्षाएं नौ शिफटों में लिया जाएगा और टीजीटी नान मेडिकल की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में बीस सेंटर बनाए गए है। उन्हांेने बताया कि चंबा जिला के अलावा दूर दराज के क्षेत्रों में भी अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र बनाने की सुविधा दी जा रही है। टीजीटी नान मेडिकल के बाद आर्टस की परीक्षा में 44 हजार 139 अभ्यर्थी परीक्षा मे हिस्सा लेगे जो कि 12 से 16 जनवरी के बीच परीक्षा ली जाएगी जो कि हर जिला में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। विक्रम महाजन ने कहा कि सोशल मीडिया में कुछ फेक जानकारियों को सांझा किया ज रहा है और आयोग की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया में अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में जाना ही पडेगा तो आयोग ने इस बार अभ्यर्थियों को अपने घरों के नजदीक के परीक्षा केन्द्र दिए गए है । इसके साथ ही सीबीटी के बाद कमीशन का परीक्षा लेने की भी झूठी जानकारी दी जा रही है जो कि गलत है। विक्रम महाजन ने कहा कि पोस्ट कोड के बाद आयोग के द्वारा प्रशिक्षित सिलेबस बनाकर अपलोड किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि पटवारी भर्ती के लिए आयोग के द्वारा सिलेबस अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिलेबस को लेकर भी कई तरह की भ्रांतियां फैलाई जा रही है जो कि सही नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।