Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Ajmer News
›
Ajmer News: Massive Fire Breaks Out at Footwear Warehouse in Sindhi Colony, Kishangarh; Losses Feared in Lakhs
{"_id":"6943a3c3d3d3e16a360b867f","slug":"a-massive-fire-broke-out-in-a-shoe-and-slipper-warehouse-in-sindhi-colony-kishangarh-the-fire-was-brought-under-control-after-a-six-hour-effort-ajmer-news-c-1-1-noi1334-3747060-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ajmer News: किशनगढ़ की सिंधी कॉलोनी स्थित जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ajmer News: किशनगढ़ की सिंधी कॉलोनी स्थित जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अजमेर Published by: अजमेर ब्यूरो Updated Thu, 18 Dec 2025 05:11 PM IST
Link Copied
जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ की आवासीय सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बुधवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक जूते-चप्पल के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते गोदाम के तीसरे माले तक फैल गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटें और घना धुआं दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग को अलर्ट किया गया। मौके पर दमकल विभाग की छह से अधिक गाड़ियां और पानी के टैंकर पहुंचाए गए। हालांकि गोदाम आवासीय कॉलोनी की संकरी गली में स्थित होने के कारण दमकल वाहनों को मौके तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालात को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
आग की भयावहता को देखते हुए रेस्क्यू और फायर ऑपरेशन तेज किया गया। परिषद के फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी और मदनगंज थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। दमकलकर्मियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने और अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की गई।
इस भीषण अग्निकांड में गोदाम में रखा जूते-चप्पल का भारी स्टॉक जलकर राख हो गया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फिलहाल दमकल विभाग और मदनगंज थाना पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है, लेकिन वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
इस मौके पर फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी ने व्यापारियों से अपील की कि वे आवासीय कॉलोनियों में गोदाम न बनाएं और गोदामों व दुकानों में फायर सेफ्टी सिस्टम अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की बड़ी घटनाओं से बचा जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।