Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Barmer News
›
Barmer: Ravindra Bhati says sting operation raises questions on lawmakers’ credibility over commission claims
{"_id":"69422e64318f4b2b810c96eb","slug":"bribery-case-ravindra-singh-bhati-demands-an-investigation-says-the-credibility-of-197-other-mlas-is-being-questioned-barmer-news-c-1-1-noi1403-3743421-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Barmer News: विधायकों की कमीशनखोरी पर बोले रविंद्र भाटी- स्टिंग ऑपरेशन से जनप्रतिनिधियों की साख पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barmer News: विधायकों की कमीशनखोरी पर बोले रविंद्र भाटी- स्टिंग ऑपरेशन से जनप्रतिनिधियों की साख पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बाड़मेर Published by: बाड़मेर ब्यूरो Updated Wed, 17 Dec 2025 11:31 PM IST
Link Copied
प्रदेश के तीन विधायकों से जुड़े कथित स्टिंग ऑपरेशन के जरिए सामने आए भ्रष्टाचार का मामले पर जिले के शिव से निर्दलीय युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद से अन्य 197 विधायकों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसलिए जांच करके स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए।
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि वैसे तो पहली बार का विधायक हूं लेकिन जब हम सदन में जाते हैं, तब सविधान के अनुच्छेद 188 के तहत शपथ लेते हैं। सदन में बैठने वाले 200 विधायकों की विश्वसनीयता ही उनका सबसे बड़ा आभूषण है। भाटी ने कहा कि आज एक स्टिंग ऑपरेशन की वजह से सभी चुने हुए जनप्रतिनिधियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा कि यह जो भी प्रकरण हुआ है, उसकी जांच होनी चाहिए ताकि जो भी स्थिति है, वो स्पष्ट हो सके।
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उक्त प्रकरण की जांच करवाकर प्रदेश की जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करे। विधायक कोष पर बोलते हुए भाटी ने कहा कि यह पैसा जनता का है और जनता ने हमें एक चौकीदार के रूप में बिठाया है ताकि सेवार्थ कामों में इसका उपयोग कर सकें।
भाटी ने कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन से निश्चित रूप से बाकी के 197 विधायकों पर प्रश्नवाचक चिन्ह लगा है, इसलिए मामले की पूरे तरीके से जांच होनी चाहिए। जिस प्रकार जीरो टॉलरेंस नीति की बात केन्द्र और राज्य सरकार कर रखी है, निश्चित रूप से जीरो टॉलरेंस होना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
भाटी ने दोहराया कि इस प्रकरण की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच जरूरी है। जो भी दोषी हो, उसे बेनकाब किया जाए और पूरी सच्चाई जनता के सामने लाई जाए। भाटी ने यह भी कहा कि यदि कोई इसमे लिप्त नहीं है तो उनकी छवि पर इस प्रकार के दाग नहीं लगे इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखा जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।