{"_id":"69429e547c1eb1887a06a2a8","slug":"video-meerut-farmers-protest-continues-for-the-second-day-on-the-land-of-the-ganganagar-extension-scheme-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: गंगानगर एक्सटेंशन योजना की भूमि पर दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: गंगानगर एक्सटेंशन योजना की भूमि पर दूसरे दिन भी किसानों का धरना जारी
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित इनर रिंग रोड के समीप गंगानगर एक्सटेंशन योजना की भूमि पर किसानों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जे की कार्रवाई के दौरान किसानों की खड़ी सरसों की फसल को नष्ट कर दिया था। इसके विरोध में किसान और महिलाएं खेतों में बैठकर धरना दे रहे हैं।
धरने पर बैठे किसान वीरेंद्र, नवाब, यूनुस, माया देवी, जबां, पूनम, अर्चना, सुमन, चंद्रवती, रामवती, शांति, मनोज और नरेश समेत अन्य किसानों का कहना है कि फसल मुआवजे से पहले भूमि (जन्मभूमि) का मुआवजा नए सर्किल रेट के अनुसार दिया जाए।
बताया गया कि सोमवार को मेडा अधिकारियों ने खसरा संख्या 780, 781 और 782 की लगभग 20 हजार वर्ग मीटर भूमि पर कब्जा लिया। कार्रवाई के बाद किसानों और महिलाओं ने सोमवार रात करीब दो बजे तक खेतों में डेरा डालकर निगरानी की। मंगलवार सुबह एक बार फिर किसान महिलाओं के साथ खेतों पर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया।
किसानों का आरोप है कि जमीन को लेकर सितंबर माह में सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर की गई थी, इसके बावजूद मेडा ने जल्दबाजी में फसल नष्ट कर कब्जा कर लिया। किसानों ने चेतावनी दी है कि जब तक मौके पर अधिकारी पहुंचकर फसल के नुकसान का मुआवजा और नए सर्किल रेट के अनुसार भूमि का मुआवजा देने का आश्वासन नहीं देते, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
रात में खेतों से इंजन चोरी
इधर, धरने के दौरान किसानों ने चोरी की घटना का भी आरोप लगाया है। किसान नरेश और सुशील, निवासी अब्दुलापुर, ने बताया कि देर रात पुलिस प्रशासन ने सभी किसानों से घर लौटने को कहा था। किसान करीब दो बजे रात को घर चले गए, जिसके बाद खेतों में सिंचाई के लिए रखे इंजन चोरी हो गए।
पीड़ित किसानों ने थाना भावनपुर पहुंचकर तहरीर दी है। इस संबंध में थाना भावनपुर के एसओ जोगेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।