{"_id":"69429b7660a698b4e307a903","slug":"video-quack-doctor-shop-sealed-in-censor-village-2025-12-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद: सींसर गांव में झोलाछाप डॉक्टर पर शिकंजा, बिना मान्यता चल रही दुकान सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद: सींसर गांव में झोलाछाप डॉक्टर पर शिकंजा, बिना मान्यता चल रही दुकान सील
सींसर गांव में बिना वैध डिग्री और लाइसेंस के इलाज किए जाने के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ड्रग विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को बाहर से सील कर दिया है। यह दुकान सोनू खान के नाम से संचालित बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि गांव में बिना किसी मान्यता के मरीजों का इलाज किया जा रहा है और दवाइयों का अवैध रूप से संचालन हो रहा है। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए ड्रग इंस्पेक्टर रूबी शर्मा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान दुकान बंद मिली और संचालक सोनू खान भी मौके पर मौजूद नहीं था।
नियमानुसार विभाग ने दुकान को खोले बिना बाहर से ही सील कर दिया। ड्रग इंस्पेक्टर रूबी शर्मा ने बताया कि सोनू खान को विभागीय कार्यालय बुलाया गया है। उसकी मौजूदगी में ही दुकान खोली जाएगी और अंदर रखी दवाइयों, मेडिकल उपकरणों व दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी। जांच में यदि अनियमितताएं पाई जाती हैं तो नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ विभाग का अभियान लगातार जारी है। लोगों की सेहत से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि इलाज के लिए केवल पंजीकृत और योग्य डॉक्टरों से ही संपर्क करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्रामीणों ने भी विभाग के कदम की सराहना की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।