{"_id":"69443251b698b203f30c2e36","slug":"video-transgenders-gheraoed-chakeri-police-station-and-created-a-ruckus-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"किन्नरों ने चकेरी थाने का घेराव कर किया हंगमा, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किन्नरों ने चकेरी थाने का घेराव कर किया हंगमा, पुलिस मुर्दाबाद के लगाए नारे
चकेरी थानाक्षेत्र के सनिगवां में बीते दिनों किन्नरों के दो गुटों में विवाद में एक गुट ने कार्रवाई नहीं होने पर नाराज किन्नरों ने गुरुवार रात चकेरी थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने गेट पर बैठकर पुलिस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
बीते नवंबर माह में सनिगवां में एक शादी समारोह में नेग लेने को किन्नरों के दो पक्षों में विवाद और मारपीट हुई थी। जिसके बाद दोनों पक्षों ने चकेरी थाने में शिकायत की थी। लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होने पर किन्नर काजल मिश्रा, काजल किन्नर समेत उनके साथियों ने गुरुवार रात चकेरी थाने पहुंचे और घेराव कर जमकर हंगामा किया। किन्नर काजल का आरोप है कि उनके क्षेत्र सनिगवां में नेग लेने के लिए अन्य क्षेत्र से किन्नर आते हैं, वहीं विरोध पर वह मारपीट करते हैं। पहले भी कई बार विवाद हो चुका है। इसी तरह से दिसंबर 2024 में इलाके में नेग के सीमा विवाद को लेकर मारपीट, लाठी- डंडों के अलावा फायरिंग भी हो चुकी है। जिसमें दोनों पक्ष के लोग घायल भी हुए थे। जो मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इस दौरान नैंसी, चहक, रजनी, आनंदी का कहना था कि इसके पूर्व भी वह लोग कार्रवाई के लिए थाने आ चुके हैं, लेकिन उन्हें टरका दिया गया है। जिससे तंग आकर उन्होंने गुरुवार को कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।