नानाखेड़ी मंडी स्थित डबल लॉक खाद वितरण केंद्र पर मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब खाद लेने पहुंचे एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। किसान अपनी बारी का इंतजार करते हुए लाइन में खड़ा था, तभी वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
घटना स्थल पर ड्यूटी कर रहे कैंट थाना के आरक्षक अभिनेष रघुवंशी ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए प्राथमिक उपचार शुरू किया। उन्होंने मौके पर ही किसान को CPR दिया, जिससे कुछ ही देर में किसान को होश आ गया। पुलिस जवान की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि इस समय रबी सीजन चल रहा है और गेहूं की फसल के लिए किसान बड़ी संख्या में यूरिया खाद लेने मंडियों में पहुंच रहे हैं। किसानों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा जिले में 33 खाद वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां किसानों को तय तारीखों के अनुसार टोकन देकर खाद वितरण किया जा रहा है, ताकि अव्यवस्था न हो।
ये भी पढ़ें- पुलिस मुख्यालय के सामने मांस से भरा ट्रक पकड़ा, गौमांस के शक पर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा
घटना के बाद एहतियातन किसान को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पूरी घटना मंगलवार की है, हालांकि इसका वीडियो बुधवार को सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस जवान द्वारा किसान को CPR देते हुए देखा जा सकता है। समय पर मिली मदद ने एक किसान की जान बचा ली, जिसे लोग पुलिस की मानवीय संवेदना और जिम्मेदारी का उदाहरण बता रहे हैं।