{"_id":"6943e274e0c897f3290a272d","slug":"video-800-people-will-do-group-yoga-on-world-meditation-day-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: विश्व ध्यान दिवस पर 800 लोग करेंगे सामूहिक योग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: विश्व ध्यान दिवस पर 800 लोग करेंगे सामूहिक योग
शिवोहम पिरामिड ध्यान केंद्र पानीपत द्वारा एसडी विद्या मंदिर हुडा में विश्व ध्यान दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब 800 लोग एक साथ ध्यान लगाएंगे। केंद्र ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली हैं।
शिवोहम पिरामिड ध्यान केंद्र ने इसकी तैयारियों के लिए वीरवार को जीटी रोड स्थित मीडिया सेंटर में बैठक की। जिसमें विस्तार से चर्चा की। पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय संस्कृति का गौरव पूरे विश्व में स्थापित किया है। दिव्य काशी भव्य काशी, महाकाल कॉरिडोर, केदारनाथ धाम के साथ-साथ गुरु नानक कॉरिडोर खुलवाया। वीर बाल दिवस घोषित करना यही नहीं संयुक्त राष्ट्र संघ से योग दिवस घोषित किया गया। संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है। यह पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि इस दिन अधिक से अधिक लोगों के साथ ध्यान करना चाहिए और लोगों को ध्यान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। शिवोहम पिरामिड ध्यान केंद्र के अध्यक्ष आरके परुथी ने बताया कि 21 दिसंबर को सेक्टर 11 -12 स्थित एसडीवीएम में दोपहर बाद 3:30 से 5:30 बजे तक ध्यान शिविर लगाया जाएगा। इसमें करीब 800 लोग एक साथ ध्यान लगाएंगे। वेद ज्योति मंडल के अध्यक्ष ईश कुमार राणा ने बताया की ध्यान ऋषि मुनियों की गौरवशाली परंपरा है। हम सबको ध्यान कर इसे अधिक समृद्धि बनाना है। इस मौके पर रविंद्र तुषामड़ मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।