{"_id":"6943c2218ec8f615800d1f17","slug":"kidnapping-assault-and-blackmailing-of-a-property-dealer-by-making-obscene-videos-for-ransom-worth-crores-four-accused-arrested-kotputli-behror-news-c-1-1-noi1440-3747135-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kotputli-Behror News: प्रॉपर्टी कारोबारी के अपहरण कांड का खुलासा, करोड़ों की फिरौती मांगने वाले 4 बदमाश दबोचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotputli-Behror News: प्रॉपर्टी कारोबारी के अपहरण कांड का खुलासा, करोड़ों की फिरौती मांगने वाले 4 बदमाश दबोचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटपूतली-बहरोड़ Published by: कोटपुतली ब्यूरो Updated Thu, 18 Dec 2025 04:37 PM IST
Link Copied
शहर में दिनदहाड़े हुए अपहरण, मारपीट और करोड़ों रुपये की फिरौती मांगने के सनसनीखेज प्रॉपर्टी कारोबारी कैलाश विजयवर्गीय के अपहरण के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए कारोबारी से फिरौती की मांग की थी।
पीड़ित कैलाश विजयवर्गीय ने पुलिस को बताया कि 12 दिसंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे आरके विहार कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर बाहर निकले ही थे कि एक सफेद स्विफ्ट कार आकर रुकी और कार सवार बदमाशों ने जबरन उन्हें पकड़कर गाड़ी में डाल लिया। इसके बाद उन्हें सूनसान रास्तों से होते हुए सुंदरपुरा गांव के आसपास ले जाया गया, जहां रास्ते में उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल फोन व 400-500 रुपये नकद छीन लिए गए।
आरोप है कि बदमाशों ने पीड़ित को एक सूनसान तिबारे पर ले जाकर न केवल मारपीट की बल्कि जबरन आपत्तिजनक हरकतें भी कीं। इस दौरान एक महिला को मौके पर बुलाया गया और पूरी घटना का वीडियो बनाया गया। आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए करोड़ों रुपये की फिरौती मांगी और रकम जुटाने के लिए 10 दिन का समय दिया। इसके बाद पीड़ित को बोपिया रोड के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोटपूतली पुलिस हरकत में आई। थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों और आसूचना संकलन के आधार पर जांच तेज की। लगातार दबिशों के बाद पुलिस ने विकास उर्फ विक्का (22), संदीप उर्फ घोलाराम (25), कृष्ण गुर्जर (23) और शेरसिंह (23) को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन व अन्य साक्ष्यों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।