सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup Trophy relocated from ACC headquarters to different location in Abu Dhabi know details

Asia Cup Trophy: हरकतों से बाज नहीं आ रहे नकवी, विजेता भारत की ट्रॉफी ACC मुख्यालय से हटाकर अबु धाबी में रखी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 24 Oct 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार

विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत की पांच विकेट से जीत के बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी करीब 90 मिनट तक टली रही। इस दौरान एक अधिकारी मंच से ट्रॉफी हटाकर उसे मैदान से बाहर ले गया, जिससे हड़कंप मच गया।

Asia Cup Trophy relocated from ACC headquarters to different location in Abu Dhabi know details
मोहसिन नकवी - फोटो : PCB
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशिया कप ट्रॉफी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी की जिद है। पहले उन्होंने खिताब विजेता भारत की ट्रॉफी चोरी कर एसीसी मुख्यालय में रखवाई, अब खबर आई है कि उन्होंने ट्रॉफी यहां से भी हटा दी और अबु धाबी में कहीं रखवा दी है।
Trending Videos

एसीसी मुख्यालय से हटाकर अबु धाबी में रखी गई ट्रॉफी
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने हाल ही में एसीसी मुख्यालय का दौरा किया था, जहां उन्हें बताया गया कि ट्रॉफी अब वहां नहीं है और वह अबु धाबी में मोहसिन नकवी की कस्टडी में है। बता दें कि, विवाद की शुरुआत तब हुई जब भारत ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत की पांच विकेट से जीत के बाद पोस्ट-मैच सेरेमनी करीब 90 मिनट तक टली रही। इस दौरान एक अधिकारी मंच से ट्रॉफी हटाकर उसे मैदान से बाहर ले गया, जिससे हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

नकवी की मांग को भारत ने किया खारिज
भारत द्वारा ट्रॉफी की वापसी की प्रतीक्षा के बीच अब यह मामला नया मोड़ ले चुका है। इस महीने की शुरुआत में नकवी ने शर्त रखी थी कि अगर भारत सच में ट्रॉफी चाहता है, तो उसके प्रतिनिधि को आकर उनसे ट्रॉफी लेनी होगी। हाल ही में उन्होंने यह भी प्रस्ताव दिया कि भारत को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंपने के लिए वह एक औपचारिक समारोह आयोजित करना चाहते हैं। हालांकि, भारत ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया। बीसीसीआई ने नकवी को औपचारिक पत्र भेजकर ट्रॉफी सौंपने की मांग की थी, लेकिन नकवी ने अपने जवाब में कहा कि वह ट्रॉफी खुद नहीं भेजेंगे, बल्कि भारत को किसी खिलाड़ी को भेजकर समारोह में इसे लेना होगा। सितंबर के अंत में हुई एसीसी बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि नकवी ने बीसीसीआई से माफी मांगी है, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। अब तक ट्रॉफी भारत को सौंपे जाने पर कोई औपचारिक निर्णय नहीं लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed