सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Women's World Cup: Australia and South Africa will look to secure their top spot this match crucial for India

Womens World Cup: शीर्ष पर जगह पक्की करने उतरेंगे ऑस्ट्रेलिया-द. अफ्रीका, इस कारण भारत के लिए अहम है मुकाबला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: Mayank Tripathi Updated Fri, 24 Oct 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में मौजूदा टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होगा। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मौजूद है।

Women's World Cup: Australia and South Africa will look to secure their top spot this match crucial for India
भारतीय टीम - फोटो : BCCI Women-x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महिला विश्व कप का रोमांच चरम पर पहुंच गया है। सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत शामिल हैं। शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंदौर में मौजूदा टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच इसलिए अहम है क्योंकि शीर्ष पर रहने वाली टीम का सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से सामना होगा। भारत फिलहाल चौथे पायदान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर मौजूद है।
Trending Videos

किस टीम का सेमीफाइनल में किससे होगा मुकाबला?
सेमीफाइनल की चार टीमें भले ही तय हो गई हैं, लेकिन अभी इस बारे में संशय जारी है कि कौन सी टीम अंतिम चार में किससे सामना करेगी। यह तय है कि भारतीय टीम चौथे स्थान पर रहेगी क्योंकि अगर वह आखिरी मैच जीत जाती है तो भी उसके आठ अंक ही होंगे, जबकि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया अंक के मामले में भारत से आगे है। इंग्लैंड नौ अंक लेकर तीसरे स्थान पर है और उसका सामना अंतिम मैच में न्यूजीलैंड से होगा। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका का सामना शीर्ष पर चल रही ऑस्ट्रेलिया से है। अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराने में सफल रही तो उसके 11 अंक हो जाएंगे, जबकि अगर दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली तो वह 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ जाएगी। 

पहला सेमीफाइनल मुकाबला अंक तालिका में शीर्ष और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम से होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच होगा। यानी भारत का अंतिम चार में मुकाबला किससे होगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि शीर्ष पर कौन सी टीम रहती है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच 25 अक्तूबर को होने वाले मैच से तय होगा कि भारत का सामना किस टीम से होता है। यह तय है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जो टीम ये मैच जीतेगी वो सेमीफाइनल में भारत से खेलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

भारतीय महिला टीम का अब तक का सफर
भारत ने महिला विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था और फिर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी। लेकिन उसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम न्यूजीलैंड को हराकर जीत की राह पर लौटने में सफल रही। भारतीय महिला टीम ने छह में से तीन मैच जीते हैं और तीन में उसे हार मिली है। टीम फिलहाल छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है और उसका नेट रनरेट भी +0.628 का है। भारत को अब ग्रुप चरण के आखिरी मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम सेमीफाइनल से पहले अपनी तैयारियां पुख्ता करना चाहेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed