राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की और भजनलाल सरकार, कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर पहुंच गई है। उन्होंने बीकानेर में व्यापारियों की हत्या, कलेक्टर आवास के पास जज के साथ लूट, जोधपुर के बिलाड़ा में बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सात बार धमकी मिल चुकी है और अब अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन होना चाहिए।
आरएलपी सुप्रीमो ने बीजेपी और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले गहलोत और वसुंधरा साथ थे, अब भजनलाल और गहलोत एक हैं। उन्होंने कहा कि दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। दोनों सांपनाथ और नागनाथ हैं।
ये भी पढ़ें: Banswara News: बांसवाड़ा में दो बाइकों की भिड़ंत, तीन युवकों की मौत और दो घायल; कलेक्टर भी पहुंचे अस्पताल
बेनीवाल ने आईपीएस तबादला सूची को लेकर सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि यह लिस्ट गहलोत के घर पर बनी है क्योंकि इसमें वही अफसर शामिल हैं, जो फोन टेपिंग मामले में काम करते थे। जोधपुर के एसपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये वही अधिकारी हैं, जो पहले गहलोत के इशारों पर फोन टेपिंग करते थे।
उन्होंने आरएलपी की स्थापना की याद दिलाते हुए कहा कि उनकी पार्टी किसानों, गरीबों और बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए सड़कों पर उतरी लेकिन 2023 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। अंता उपचुनाव को लेकर बेनीवाल ने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा और सीएम भजनलाल एक-दूसरे की कब्र खोदने में लगे हैं। बीजेपी अपने ही प्रत्याशी को हराने में लगी हुई है, जबकि कांग्रेस का वहां कोई वजूद नहीं है। उन्होंने साफ किया कि आरएलपी किसी भी दल को समर्थन नहीं देगी। बीकानेर के सरे नथानियां गोचर भूमि के अधिग्रहण मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गोचर भूमि को बचाना बेहद जरूरी है। प्रकृति से छेड़छाड़ का खामियाजा पूरी पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा।
बेनीवाल ने अंत में घोषणा की कि बीकानेर से सात संकल्पों के साथ अगली चुनावी लड़ाई की शुरुआत की जाएगी और जनता असली विकल्प चुनेगी, ना कि नकली विपक्ष। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को बीकानेर में आरएलपी अपनी सातवीं वर्षगांठ पर विशाल जनसभा करेगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे। इस दौरान विजयपाल बेनीवाल, डॉ. विवेक माचरा, प्रभुराम गोदारा, राजेश गोदारा और दानाराम घिंटाला सहित आरएलपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।