Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Bihar Election 2025: Mayawati will start campaigning for the Bihar elections from November 6
{"_id":"68f9f218ffaebb6d260fac57","slug":"bihar-election-2025-mayawati-will-start-campaigning-for-the-bihar-elections-from-november-6-2025-10-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में छह नवंबर से प्रचार का आगाज करेंगी मायावती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में छह नवंबर से प्रचार का आगाज करेंगी मायावती
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Thu, 23 Oct 2025 02:45 PM IST
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक पार्टियां अपने समीकरण बनाने में जुट गई हैं। बिहार में हर पल चुनावी समीकरण बदल रहे हैं। मायावती ने भी बिहार की चुनावी समर में उतरने का एलान कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती छह नवंबर से बिहार चुनाव में अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं।
मायावती छह नवंबर को भभुवा हवाई अड्डे के मैदान में रामगढ़ और कैमूर सीट के प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगी।
आपको बता दें कि पार्टी संस्थापक कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर राजधानी में आयोजित रैली में लाखों लोगों के जुटने के बाद बिहार चुनाव में मायावती की रैलियों की डिमांड की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी द्वारा बिहार चुनाव के लिए मायावती की करीब दो दर्जन रैलियों को आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
इससे पहले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद अपनी बिहार यात्रा के जरिये पार्टी की सफलता के लिए जमीन तैयार कर चुके हैं। अब मायावती की रैलियों के आयोजन के बाद बिहार में दलित वोट बैंक को अपने पाले में करने की कवायद की जा रही है।
बिहार चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं, जिनमें से मायावती की रैलियों की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है। इसके अलावा आकाश आनंद और केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम और डॉ. लालजी मेधंकर भी प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं कर रहे हैं। बसपा अब तक अपने 128 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है।
बसपा सुप्रीमो ने बीती 16 अक्तूबर को राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की बैठक के बाद राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद से बिहार चुनाव की तैयारियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान आकाश ने उन्हें बिहार के हालिया राजनीतिक समीकरणों के साथ बसपा की स्थिति के बारे में रिपोर्ट सौंपी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।