Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
250 CCTV cameras scanned, seven suspects arrested for robbery, gold and silver worth ₹20 lakh recovered
{"_id":"68f8c88797205e6edd0b4f55","slug":"250-cctv-cameras-scanned-seven-suspects-arrested-for-daylight-robbery-gold-and-silver-worth-rs20-lakh-recovered-morena-news-c-1-1-noi1227-3543414-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Morena News: 250 CCTV कैमरे खंगालकर ढूंढ निकाले दिनदहाड़े डकैती के सात आरोपी, गिरफ्तार कर 20 लाख का माल बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: 250 CCTV कैमरे खंगालकर ढूंढ निकाले दिनदहाड़े डकैती के सात आरोपी, गिरफ्तार कर 20 लाख का माल बरामद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना Published by: अमर उजाला ब्यूरो Updated Wed, 22 Oct 2025 10:48 PM IST
Link Copied
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़ियाखेड़ा गांव में 15 अक्टूबर को हुई मावा व्यापारी के घर डकैती की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस बड़ी वारदात में शामिल दस में से सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी अभी भी फरार हैं। डकैती की वारदात में शामिल सभी आरोपियों पर 30-30 हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कैश, सोने-चांदी के जेवर और एक कार सहित करीब 20 लाख रुपए का माल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े मावा व्यापारी के घर पर 10 बदमाशों ने धावा बोला था। आरोपियों ने व्यापारी की मां और बेटी को बंधक बनाकर 10 लाख रुपए से अधिक की नकदी और कीमती जेवरात लूट लिए थे। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले का खुलासा किया और बताया कि टीम ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना के आधार पर यह सफलता हासिल की।
स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के मुड़िया खेड़ा मुख्य मार्ग पर रहने वाले मावा व्यापारी नवल किशोर गुप्ता के घर पर 15 अक्टूबर को दिनदहाड़े दोपहर 2 बजे के करीब अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश घर से दस लाख रुपए नगद और 12 तोला सोना लेकर फरार हो गए। घटना के समय व्यापारी की पत्नी और बेटी ही घर पर थीं। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस को एक सीसीटीवी में एक सफेद कार दिखी थी, लेकिन वह फुटेज काफी दूर का था। इसलिए पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची। इसके बाद पुलिस ने कार जब्त होने तक कुल 250 सीसीटीवी कैमरे टाइम टू टाइम सेट कर खंगाले। सीसीटीवी खंगालने में सबसे बड़ी सफलता धौलपुर के वाटर बॉक्स चौराहे पर मिली। फिर पुलिस राजाखेड़ा से कार और कार चालक तक पहुंच गई। मुरैना एसपी समीर सौरभ के अनुसार मावा व्यापारी के यहां हुई डकैती की घटना को मुरैना पुलिस ने गंभीरता से लिया और इसे ट्रेस करने चार टीम बनाई थी। पहला ब्रेक राजाखेड़ा धौलपुर से घटना में उपयोग गाड़ी और ड्राइवर मिलने से आया। इसके बाद सारी परतें खुलती गईं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।