{"_id":"694641067a65c664b60c6081","slug":"indore-news-shortage-of-industrial-land-leads-to-demolition-of-water-tank-for-it-park-4-construction-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: पानी की टंकी तोड़कर बनाया IT पार्क 4, उद्योगों के लिए जमीनें पड़ रहीं कम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: पानी की टंकी तोड़कर बनाया IT पार्क 4, उद्योगों के लिए जमीनें पड़ रहीं कम
सार
Indore News: इंदौर में बढ़ते औद्योगिक निवेश के कारण प्रशासन ने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में पुरानी पानी की टंकी को तोड़कर आईटी पार्क 4 का निर्माण शुरू कर दिया है।नई टंकी के लिए ग्रीन बेल्ट और वाटर रिचार्ज जोन का उपयोग करने पर सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
आईटी पार्क 4 और ग्रीन बेल्ट पर बनी पानी की नई टंकी
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर में लगातार निवेश बढ़ रहा है। मप्र सरकार के प्रयासों से दुनियाभर के उद्योगपति यहां आ रहे हैं। इन सबके बीच प्रशासन को इन उद्योगों के लिए जमीनें मुहैया करवाना चुनौती बनता जा रहा है। अधिकतर उद्योगपति शहर के बीचों बीच जगह मांग रहे हैं। जमीनों की मांग के चलते हाल ही में प्रशासन ने इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स स्थित पानी की टंकी को तोड़कर वहां पर आईटी पार्क 4 का निर्माण शुरू किया है।
जहां अधिकारियों ने पौधरोपण किया वहीं बनाई नई टंकी
पुरानी पानी की टंकी को तोड़कर नई टंकी बनाने के लिए प्रशासन ने ग्रीन बेल्ट की जगह पर ही बुलडोजर चला दिया। जिस जगह अधिकारियों और इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के उद्योगपतियों ने पौधरोपण किया था वहीं पर प्रशासन ने सीमेंट की सड़क बिछाकर नई पानी की टंकी बनाई है।
यह भी पढ़ें...
Indore News: मुख्यमंत्री बोले-सालभर में दो शहरों में मेट्रो के संचालन वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य
ग्राउंड वाटर रिचार्ज में आएगी कमी
प्रशासन ने पानी की नई टंकी तो बना दी लेकिन जिस जगह पर टंकी बनाई गई है वह ग्राउंड वाटर रिजार्ज करने का मुख्य जोन है। यह सोचने वाली बात है कि प्रशासन को टंकी बनाने का ध्यान रहा लेकिन टंकी में पानी कहां से आएगा इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि अधिकारियों ने यह बात सोची होती तो वह ग्रीन जोन और वाटर रिजार्ज जोन की उस जगह को खत्म नहीं करते।
निगम ने यहीं बनाए थे रिचार्ज पिट
जहां पर पानी की नई टंकी बनी है वहीं पर नगर निगम ने रिचार्ज पिट भी बनाए थे। नगर निगम पूरे शहर में ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए इस तरह की पहल कर रहा है। जहां पर यह रिचार्ज पिट बने थे वहीं पर अब सीमेंटीकरण हो रहा है और चारों तरफ बाउंड्री बनाकर पूरे ग्रीन जोन को कवर कर दिया गया है। इससे यहां पर न तो बारिश का पानी आ पाएगा न ही यहां से ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने की योजना पूरी हो पाएगी।
भोपाल से अनुमति मिलते ही आईटी पार्क 4 में कंपनियां काम शुरू कर देंगी
आईटी पार्क 4 को पानी की पुरानी टंकी की जगह पर बनाया गया है। इंदौर में तेजी से निवेश बढ़ रहा है और उद्योगपतियों को प्रोजक्ट्स के लिए जगह की डिमांड है। हम उन्हें उचित जगह देने के पूरे प्रयास कर रहे हैं। आईटी पार्क 4 में जल्द ही कंपनियों को जगह देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए भोपाल में प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से अप्रूवल आते ही कंपनियों के निवेश प्रस्ताव बुलाए जाएंगे।
- आरके भंवर, सीजीएम, एमपीआईडीसी
जरूरी आंकड़े
60 कंपनियां हैं इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स में
4000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं यहां
50 से अधिक कंपनियों को आईटी पार्क 4 में जगह मिलेगी
Trending Videos
जहां अधिकारियों ने पौधरोपण किया वहीं बनाई नई टंकी
पुरानी पानी की टंकी को तोड़कर नई टंकी बनाने के लिए प्रशासन ने ग्रीन बेल्ट की जगह पर ही बुलडोजर चला दिया। जिस जगह अधिकारियों और इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के उद्योगपतियों ने पौधरोपण किया था वहीं पर प्रशासन ने सीमेंट की सड़क बिछाकर नई पानी की टंकी बनाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें...
Indore News: मुख्यमंत्री बोले-सालभर में दो शहरों में मेट्रो के संचालन वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य
ग्राउंड वाटर रिचार्ज में आएगी कमी
प्रशासन ने पानी की नई टंकी तो बना दी लेकिन जिस जगह पर टंकी बनाई गई है वह ग्राउंड वाटर रिजार्ज करने का मुख्य जोन है। यह सोचने वाली बात है कि प्रशासन को टंकी बनाने का ध्यान रहा लेकिन टंकी में पानी कहां से आएगा इस बात पर ध्यान नहीं दिया गया। यदि अधिकारियों ने यह बात सोची होती तो वह ग्रीन जोन और वाटर रिजार्ज जोन की उस जगह को खत्म नहीं करते।
निगम ने यहीं बनाए थे रिचार्ज पिट
जहां पर पानी की नई टंकी बनी है वहीं पर नगर निगम ने रिचार्ज पिट भी बनाए थे। नगर निगम पूरे शहर में ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए इस तरह की पहल कर रहा है। जहां पर यह रिचार्ज पिट बने थे वहीं पर अब सीमेंटीकरण हो रहा है और चारों तरफ बाउंड्री बनाकर पूरे ग्रीन जोन को कवर कर दिया गया है। इससे यहां पर न तो बारिश का पानी आ पाएगा न ही यहां से ग्राउंड वाटर रिचार्ज करने की योजना पूरी हो पाएगी।
भोपाल से अनुमति मिलते ही आईटी पार्क 4 में कंपनियां काम शुरू कर देंगी
आईटी पार्क 4 को पानी की पुरानी टंकी की जगह पर बनाया गया है। इंदौर में तेजी से निवेश बढ़ रहा है और उद्योगपतियों को प्रोजक्ट्स के लिए जगह की डिमांड है। हम उन्हें उचित जगह देने के पूरे प्रयास कर रहे हैं। आईटी पार्क 4 में जल्द ही कंपनियों को जगह देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए भोपाल में प्रस्ताव भेज दिया है। वहां से अप्रूवल आते ही कंपनियों के निवेश प्रस्ताव बुलाए जाएंगे।
- आरके भंवर, सीजीएम, एमपीआईडीसी
जरूरी आंकड़े
60 कंपनियां हैं इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स में
4000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं यहां
50 से अधिक कंपनियों को आईटी पार्क 4 में जगह मिलेगी

कमेंट
कमेंट X