{"_id":"69458f2dba030bce650aec30","slug":"bhopal-metro-metro-started-in-the-capital-a-dream-seen-in-2009-came-true-after-16-years-2025-12-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Bhopal Metro: 2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal Metro: 2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात
सार
Bhopal Metro Launch: भोपाल मेट्रो का शुभारंभ 20 दिसंबर को होगा, 21 से आम यात्रियों के लिए सेवा शुरू होगी। पहले चरण में सुभाष नगर से एम्स तक 7 किमी के 8 स्टेशनों पर मेट्रो चलेगी। किराया 20–40 रुपये होगा।
विज्ञापन
भोपाल मेट्रो की परिकल्पना 2009 में रखी गई थी।
- फोटो : अमर उजाला
राजधानी भोपाल में स्मार्ट परिवहन का सपना आखिरकार साकार होने जा रहा है। वर्ष 2009 में जिस मेट्रो परियोजना की परिकल्पना की गई थी, वह करीब 16 साल बाद जमीन पर उतरने जा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस भोपाल मेट्रो न केवल शहर की बढ़ती आबादी को राहत देगी, बल्कि ट्रैफिक जाम और सार्वजनिक परिवहन की समस्याओं को भी काफी हद तक कम करेगी।
Trending Videos
भोपाल मेट्रो के पहले चरण में सात किलोमीटर लंबा रूट सुभाष नगर से एम्स तक शुरू किया जाएगा
- फोटो : अमर उजाला
आठ स्टेशन के बीच संचालन
बता दें, भोपाल मेट्रो के पहले चरण में सात किलोमीटर लंबा रूट सुभाष नगर से एम्स तक शुरू किया जाएगा, जिसमें कुल 8 स्टेशन हैं। यह रूट एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा है। इसकी लागत 2225 करोड़ रुपये है। भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत पहले सुभाष नगर से कमलापति रेलवे स्टेशन तक वर्ष 2025 से ट्रायल रन का सिलसिला शुरू हुआ। इसके पहले मार्च और जुलाई 2025 में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स तक ट्रायल रन किया गया। इसके बाद नवंबर माह में सीएमआरएस की टीम ने अपना फाइनल निरीक्षण किया। इसको पहले नवंबर 2025 में शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन फिर तकनीकी कारणों से इसकी तारीख बढ़ा दी गई।
सुबह नौ बजे से शाम 7 तक रोज 17 ट्रिप
मेट्रो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप संचालित की जाएंगी, जिनमें एम्स से सुभाष नगर तक 9 और सुभाष नगर से एम्स तक 8 ट्रिप शामिल हैं। एम्स स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 9 बजे और अंतिम ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी, जबकि सुभाष नगर से पहली ट्रेन सुबह 9:40 बजे और आखिरी ट्रेन शाम 6:25 बजे चलेगी।
20 से 40 रुपये तक है किराया
मेट्रो का किराया किफायती रखा गया है। यात्रा किए गए स्टेशनों की संख्या के आधार पर किराया तय किया गया है। 1 से 2 स्टेशनों तक की यात्रा पर 20 रुपये, 3 से 5 स्टेशनों तक 30 रुपये और 6 से 8 स्टेशनों तक 40 रुपये किराया देना होगा। पहला चरण पूरा होने के बाद मेट्रो का अधिकतम किराया 70 रुपये तक रहेगा। यात्री सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन को ध्यान में रखते हुए एक समय में स्टेशन परिसर में अधिकतम 500 यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
बता दें, भोपाल मेट्रो के पहले चरण में सात किलोमीटर लंबा रूट सुभाष नगर से एम्स तक शुरू किया जाएगा, जिसमें कुल 8 स्टेशन हैं। यह रूट एलिवेटेड कॉरिडोर के रूप में विकसित हो रहा है। इसकी लागत 2225 करोड़ रुपये है। भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर प्रोजेक्ट के तहत पहले सुभाष नगर से कमलापति रेलवे स्टेशन तक वर्ष 2025 से ट्रायल रन का सिलसिला शुरू हुआ। इसके पहले मार्च और जुलाई 2025 में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से एम्स तक ट्रायल रन किया गया। इसके बाद नवंबर माह में सीएमआरएस की टीम ने अपना फाइनल निरीक्षण किया। इसको पहले नवंबर 2025 में शुरू करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन फिर तकनीकी कारणों से इसकी तारीख बढ़ा दी गई।
सुबह नौ बजे से शाम 7 तक रोज 17 ट्रिप
मेट्रो सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी। प्रतिदिन कुल 17 ट्रिप संचालित की जाएंगी, जिनमें एम्स से सुभाष नगर तक 9 और सुभाष नगर से एम्स तक 8 ट्रिप शामिल हैं। एम्स स्टेशन से पहली ट्रेन सुबह 9 बजे और अंतिम ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होगी, जबकि सुभाष नगर से पहली ट्रेन सुबह 9:40 बजे और आखिरी ट्रेन शाम 6:25 बजे चलेगी।
20 से 40 रुपये तक है किराया
मेट्रो का किराया किफायती रखा गया है। यात्रा किए गए स्टेशनों की संख्या के आधार पर किराया तय किया गया है। 1 से 2 स्टेशनों तक की यात्रा पर 20 रुपये, 3 से 5 स्टेशनों तक 30 रुपये और 6 से 8 स्टेशनों तक 40 रुपये किराया देना होगा। पहला चरण पूरा होने के बाद मेट्रो का अधिकतम किराया 70 रुपये तक रहेगा। यात्री सुरक्षा और सुव्यवस्थित संचालन को ध्यान में रखते हुए एक समय में स्टेशन परिसर में अधिकतम 500 यात्रियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भोपाल मेट्रो की स्पीड 40 से 60 प्रति घंटा रहेगी।
- फोटो : अमर उजाला
40 से 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी मेट्रो
भोपाल मेट्रो को 90 किमी/ प्रति घंटे की रफ्तार से डिजाइन किया गया है। हालांकि, ऑपरेशन स्पीड 40 से 60 प्रति घंटा रहेगी। तीन कोच की मेट्रो में जनता करेगी सफर। भविष्य में ड्राइवर लैस मेट्रो चलाने की भी योजना है।
ब्रेल साइनेस, एस्केलेटर की सुविधा
मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें हर स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, ब्रेल साइनेज, शुद्ध पेजयल, स्वच्छ शौचालय व त्वरित सूचना प्रणाली की व्यवस्था हैं। दिव्यांगजनों के के लिए सुगम आवागमन की पूरी व्यवस्था हैं।
यह भी रहेगी मेट्रो में सुविधा
भोपाल मेट्रो के स्टेशन और मेट्रो कोच को जनता की आज की जरूरत की हिसाब से तैयार किया गया है। मेट्रो के कोच पूरी तरह एसी हैं। एआई आधारित सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली और चार्जिंग पाइंट्स और डिजिटल सूचना प्रणाली रहेंगी।
भोपाल मेट्रो को 90 किमी/ प्रति घंटे की रफ्तार से डिजाइन किया गया है। हालांकि, ऑपरेशन स्पीड 40 से 60 प्रति घंटा रहेगी। तीन कोच की मेट्रो में जनता करेगी सफर। भविष्य में ड्राइवर लैस मेट्रो चलाने की भी योजना है।
ब्रेल साइनेस, एस्केलेटर की सुविधा
मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए बहुत सी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें हर स्टेशन पर लिफ्ट, एस्केलेटर, ब्रेल साइनेज, शुद्ध पेजयल, स्वच्छ शौचालय व त्वरित सूचना प्रणाली की व्यवस्था हैं। दिव्यांगजनों के के लिए सुगम आवागमन की पूरी व्यवस्था हैं।
यह भी रहेगी मेट्रो में सुविधा
भोपाल मेट्रो के स्टेशन और मेट्रो कोच को जनता की आज की जरूरत की हिसाब से तैयार किया गया है। मेट्रो के कोच पूरी तरह एसी हैं। एआई आधारित सीसीटीवी सुरक्षा प्रणाली और चार्जिंग पाइंट्स और डिजिटल सूचना प्रणाली रहेंगी।
भोपाल मेट्रो का एम्स स्टेशन
- फोटो : अमर उजाला
दोनों चरण 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य
भोपाल मेट्रो परियोजना में दो प्रमुख कॉरिडोर शामिल हैं। ऑरेंज लाइन (16.74 किमी) और ब्लू लाइन (14.16 किमी)। साथ ही एक आधुनिक मेट्रो डिपो भी विकसित किया गया है। पहले चरण में मेट्रो का ऑरेंज लाइन का रूट करोंद और एम्स वहीं दूसरा ब्लू लाइन का रूट भदभदा से रत्नागिरी को जोड़ेगा। इन दोनों लाइन पर 30 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले रूट पर 16 स्टेशन और दूसरे रूट पर 14 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। दोनों ही लाइन को 2027 तक शुरू का लक्ष्य रखा गया है।
अभी इन आठ स्टेशनों पर दौड़ेगी मेट्रो
सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बॉर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स भोपाल साकेत नगर।
भोपाल मेट्रो परियोजना में दो प्रमुख कॉरिडोर शामिल हैं। ऑरेंज लाइन (16.74 किमी) और ब्लू लाइन (14.16 किमी)। साथ ही एक आधुनिक मेट्रो डिपो भी विकसित किया गया है। पहले चरण में मेट्रो का ऑरेंज लाइन का रूट करोंद और एम्स वहीं दूसरा ब्लू लाइन का रूट भदभदा से रत्नागिरी को जोड़ेगा। इन दोनों लाइन पर 30 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहले रूट पर 16 स्टेशन और दूसरे रूट पर 14 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। दोनों ही लाइन को 2027 तक शुरू का लक्ष्य रखा गया है।
अभी इन आठ स्टेशनों पर दौड़ेगी मेट्रो
सुभाष नगर, केंद्रीय विद्यालय, बॉर्ड ऑफिस चौराहा, एमपी नगर, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीआरएम ऑफिस, अल्कापुरी और एम्स भोपाल साकेत नगर।

कमेंट
कमेंट X