{"_id":"68f90b1bfd69c459810d91eb","slug":"video-sahityalok-an-organization-of-hindi-literature-celebrated-its-49th-foundation-day-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Meerut: हिंदी साहित्य की संस्था साहित्यालोक ने मनाया 49वां स्थापना दिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: हिंदी साहित्य की संस्था साहित्यालोक ने मनाया 49वां स्थापना दिवस
मेरठ। हिंदी साहित्य की संस्था साहित्यालोक ने बुधवार को अपना 49 वां स्थापना दिवस देव नागरी इंटर कॉलेज के सभागार में मनाया। 100 छात्रों को कार्यक्रम में हिंदी प्रतिभा सम्मान दिया गया। समारोह का शुभारंभ हरिद्वार के अवधूत आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध गर्ग ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता सुशील कंसल ने किया। वहीं संचालन यश गोयल और यश पाल जांगिड़ ने किया।विशेष अतिथि के रूप में एसपी गोयल, डॉ. एसके अग्रवाल, सुशील गुप्ता और रवींद्र यादव रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध गर्ग ने कहा कि हिंदी हमारी संपर्क भाषा है। इस पर हमें गौरव करना चाहिए। हिंदी भाषा ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांध रखा है।महामंडलेश्वर संतोषनंद ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति और संस्कार को अपनाना चाहिए, नहीं तो हम बहुत पीछे रह जाएंगे। अध्यक्ष सुशील कंसल ने कहा कि साहित्यालोक आगामी वर्ष में अपना 50 वां स्थापना दिवस मनाएगा। जिसमें देश के प्रख्यात साहित्यकार और काव्य मनुष्यों का सानिध्य प्राप्त होगा। समारोह में प्रो. नरेश चौधरी, राकेश गुप्ता, सुमनेश सुमन, नरेंद्र गोयल, विनय नॉक, श्याम मोहन, अशोक गुप्ता, उमेश, नितिन गोयल, अश्वनी, राधे श्याम गुप्ता, सुरेश चंद, दिनेश शांडियाल, विकाश गुप्ता, रमन कंसल, केसी यादव, मुकेश गुप्ता और चरण सिंह आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।