मध्य प्रदेश में अब भी किसानों की खाद संबंधी समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला खंडवा जिले का है, जहां बुधवार को दूर-दराज के क्षेत्रों से आए किसान एक बोरी खाद के लिए जद्दोजहद करते नजर आए। हालांकि, इस दौरान उनका सब्र टूट गया और उन्होंने खाद विपणन केंद्र पर चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलते ही अपर कलेक्टर, एसडीएम, एडीएम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाइश दी।
ये भी पढ़ें- इंदौर से दिल्ली, मुंबई,यूपी, बिहार जाने वाली ट्रेनें पैक, अगले दस दिन तक कन्फर्म टिकट नहीं
किसानों ने अधिकारियों को खाद न मिलने की समस्या बताई। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने चक्काजाम समाप्त कर दिया। बता दें कि इन दिनों रबी की फसलों की तैयारी को लेकर किसानों में खाद की मांग बढ़ गई है। इसी कारण किसान विपणन केंद्रों पर रात में ही नंबर लगाकर खाद लेने के लिए आकर बैठ रहे हैं। बुधवार को जब रातभर नंबर लगाने के बावजूद सुबह करीब 11 बजे काउंटर खुला और किसानों को बताया गया कि फिलहाल डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने खंडवा–इंदौर हाईवे पर जाम लगा दिया।
हंगामे के दौरान किसान फूलचंद ने बताया कि चार दिन पहले भी खाद के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करना पड़ा था। तब हमें 22 तारीख को आने को कहा गया। इसके लिए हम रात के दो बजे से कतार में लगे थे, लेकिन अब भी डीएपी नहीं मिल रही है। ऐसे में हम रबी की फसल की तैयारी कैसे करें? खंडवा डीडीए अधिकारी नितेश यादव ने बताया कि खाद को लेकर किसान थोड़े आक्रोशित जरूर थे, लेकिन उन्हें समझाइश दे दी गई है। जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जा रही है। गुरुवार को डीएपी की नई रैक आने वाली है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे वैकल्पिक खादों का भी उपयोग करें, ताकि किसी तरह की किल्लत न हो।