Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
A drunk man created a ruckus in the district hospital, vandalized the premises and abused doctors and nurses
{"_id":"68f8b84efbdb34d6d20a1678","slug":"a-drunk-man-created-a-ruckus-in-the-district-hospital-vandalized-the-premises-and-abused-the-doctors-and-nurses-the-entire-incident-was-recorded-on-cctv-cameras-neemuch-news-c-1-1-noi1436-3543284-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Neemuch News: शराब के नशे में धुत युवक का जिला अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ और डॉक्टर-नर्स के साथ की गाली गलौज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Neemuch News: शराब के नशे में धुत युवक का जिला अस्पताल में हंगामा, तोड़फोड़ और डॉक्टर-नर्स के साथ की गाली गलौज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नीमच Published by: नीमच ब्यूरो Updated Wed, 22 Oct 2025 10:54 PM IST
नीमच के जिला अस्पताल में बीती रात को नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की और मौजूद डॉक्टर, नर्स के साथ गालीगलौज भी की। डॉक्टर ने इस संबंध में नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। यह पूरी घटना जिला अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस को सूबत के तौर पर वीडियो भी उपलब्ध करवाए हैं।
यह घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात करीब 10 बजे की है। सोनू पिता विनोद माली अपने एक साथी के साथ सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल पहुंचा था। वह अत्यधिक नशे की हालत में था। जब ड्यूटी डॉक्टर ने उससे नियमानुसार पर्ची बनवाने के लिए कहा, तो युवक आग बबूला हो गया। सोनू और उसके साथी ने डॉक्टर रूम के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए, युवक ने गुस्से में डॉक्टर कक्ष के गेट पर मुक्का मारा, जिससे कांच टूट गया और उसके हाथ में गंभीर चोट आ गई।
ड्यूटी पर तैनात डॉ. राहुल मालाकार ने बताया कि पर्ची बनवाने की बात पर दोनों युवक चीखने-चिल्लाने लगे और गाली-गलौज करते हुए हंगामा करने लगे। एक युवक ने कांच तोड़ दिया और डॉक्टर स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान इलाज के लिए आए अन्य मरीजों को भी परेशानी हुई। हंगामा, तोड़फोड़ और जान से मारने की धमकी के बावजूद, अस्पताल स्टाफ ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया। डॉ. राहुल मालाकार ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि शासकीय संपत्ति में तोड़फोड़, ड्यूटी डॉक्टर और स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।