जबलपुर के गोरखपुर थाना अंतर्गत हवाबाग कॉलेज के पीछे स्थित एक चर्च में दृष्टिबाधित बच्चों के कथित धर्मांतरण के विरोध में पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं और दूसरे पक्ष के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रण में लिया।
गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने बताया कि हिंदूवादी संगठन के लोगों को सूचना मिली थी कि कटंगा रोड स्थित हवाबाग कॉलेज के पीछे बने चर्च में दृष्टिबाधित बच्चों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर संगठन के कार्यकर्ता वहां विरोध करने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक विवाद में बदल गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोर्चा संभाला और स्थिति को शांत कराया।
पुलिस के अनुसार, अंधमुख बायपास स्थित शासकीय छात्रावास में रहने वाले दृष्टिबाधित छात्रों को चर्च में लाया गया था। पूछताछ के दौरान छात्रों ने धर्मांतरण के आरोपों को गलत बताया। उनका कहना है कि क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समाज का एक संगठन प्रतिवर्ष अंधमुख चौराहा स्थित छात्रावास से बच्चों को भोजन के लिए आमंत्रित करता है। इस बार भी उसी आमंत्रण पर वे चर्च पहुंचे थे। भोजन से पहले चर्च में मसीही समाज की प्रार्थना की जा रही थी।
ये भी पढ़ें- भोपाल भी मेट्रो वाला: केंद्रीय मंत्री खट्टर बाेले- भारत मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में जल्द अमेरिका को पीछे छोड़ेगा
पुलिस ने स्पष्ट किया कि हिंदूवादी संगठन की ओर से दी गई शिकायत को विवेचना में लिया गया है, लेकिन अब तक धर्मांतरण कराए जाने से संबंधित कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं। वहीं, मिशनरी समुदाय की ओर से भी किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि किसी भी पक्ष से विधिवत शिकायत प्राप्त होती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।