Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
The organic kitchen garden at Government Senior Secondary School, Diyada, has become an example to others.
{"_id":"694672baae639e10d602c308","slug":"video-the-organic-kitchen-garden-at-government-senior-secondary-school-diyada-has-become-an-example-to-others-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियाडा में जैविक किचन गार्डन बना मिसाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियाडा में जैविक किचन गार्डन बना मिसाल
उपमंडल अंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियाडा में किचन गार्डन के माध्यम से जैविक खेती की एक सराहनीय पहल की गई है। विद्यालय परिसर में स्थापित किचन गार्डन और पॉलीहाउस में विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगाई जा रही हैं, जिनमें हरी मिर्च, टमाटर, आलू, प्याज, पालक, मेथी, धनिया, सांगरी आदि प्रमुख हैं। इस किचन गार्डन की खास बात यह है कि यहां सब्जियों का उत्पादन पूरी तरह जैविक तरीके से किया जा रहा है। खेती में केवल गोबर खाद का उपयोग किया जाता है, जिससे न केवल सब्जियों की गुणवत्ता बेहतर है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिल रहा है। सब्जियों की बेहतर पैदावार के लिए विद्यालय में एक पॉलीहाउस का निर्माण किया गया है, जहां व्यवस्थित ढंग से पौधारोपण किया गया है और सिंचाई की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। इस पूरे कार्य को विद्यालय के अर्थशास्त्र प्रवक्ता शिविर मोहम्मद की देखरेख में विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा मिलकर किया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ठाकुर इस पहल में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। प्रधानाचार्य सुशील ठाकुर ने बताया कि पॉलीहाउस का निर्माण समग्र शिक्षा योजना के तहत प्राप्त सरकारी अनुदान तथा विद्यालय स्टाफ के योगदान से किया गया है। सेवानिवृत्त असिस्टेंट कमांडेंट सरवन सिंह व स्थानीय लोगों और शिक्षा विभाग के प्रयास की सराहना की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।