{"_id":"6946bdd4dde4bbcf2102bda2","slug":"bhopal-is-also-getting-a-metro-union-minister-khattar-said-that-india-will-soon-surpass-the-us-in-terms-of-th-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"भोपाल भी मेट्रो वाला: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बाेले- भारत मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में जल्द अमेरिका को पीछे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भोपाल भी मेट्रो वाला: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बाेले- भारत मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में जल्द अमेरिका को पीछे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:45 PM IST
सार
भोपाल में मेट्रो के पहले चरण के प्रायोरिटी कॉरिडोर का उद्घाटन हो गया है, जिससे भोपाल देश का 26वां मेट्रो शहर बन गया। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत जल्द ही मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।
विज्ञापन
भोपाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भारत जल्द ही मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने बताया कि देश में इस समय मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई 1,083 किलोमीटर है, जो आज भोपाल मेट्रो के पहले चरण में 7 किलोमीटर के उद्घाटन के साथ बढ़कर 1,090 किलोमीटर हो गई है। वर्तमान में भारत इस मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर है। केंद्रीय मंत्री शनिवार को भोपाल मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण के तहत 7 किलोमीटर लंबे ‘प्राथमिक कॉरिडोर’ के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने सुभाष नगर स्टेशन से मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई और एम्स स्टेशन तक मेट्रो यात्रा भी की।
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो शुरू: सीएम डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, लोगों के खिल उठे चेहरे
चीन मेट्रो नेटवर्क में पहले स्थान पर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चीन मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में पहले स्थान पर है, जबकि अमेरिका दूसरे स्थान पर है, जहां कुल मेट्रो नेटवर्क लगभग 1,400 किलोमीटर का है। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 900 किलोमीटर मेट्रो परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं और आने वाले समय में जैसे ही 300 किलोमीटर और जुड़ेंगे, भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सेल्फी पॉइंट पर GMC की खुली बिजली केबल से मंडरा रहा जानलेवा खतरा,PWD का अलर्ट,नहीं जागे जिम्मेदार
26 वां मेट्रो शहर बना भोपाल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल देश का 26वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई है। वर्तमान में देशभर की मेट्रो सेवाएं प्रतिदिन करीब 1.20 करोड़ यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि अकेले दिल्ली में 400 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जिसका प्रतिदिन लगभग 70 लाख लोग उपयोग करते हैं। दिल्ली में मेट्रो से अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: छींक-नाक बहने से मिलेगी राहत, एम्स भोपाल का अध्ययन, एलर्जिक राइनाइटिस में होम्योपैथी असरदार
मध्य प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री का विशेष लगाव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाया है। वर्ष 2024 में वे धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जबकि वर्ष 2022 में इसी दिन उन्होंने श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता परियोजना की शुरुआत की थी।
देश का पांचवा अधिक जनसंख्या वाला राज्य एमपी
मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश का पांचवां सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य मध्य प्रदेश उद्योग, कृषि और शहरी विकास सहित कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश में शहरीकरण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राज्य में भी आवास, जल, परिवहन और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग बढ़ रही है। परिवहन की बात आते ही लोगों के मन में मेट्रो का विचार आता है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: 2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात
इंदौर में मेट्रो का विवाद सुलझा, अब भूमिगत होगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में मेट्रो परियोजनाओं का कार्य तेज गति से चल रहा है। इंदौर में मेट्रो के एक हिस्से को लेकर एलिवेटेड या अंडरग्राउंड करने को लेकर विवाद था, जिसे अब सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह हिस्सा अब भूमिगत होगा और जल्द ही चालू किया जाएगा।
देश के बड़े शहरों को 10 हजार ई-बसें मिल रही
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रो से शहर की व्यस्त सड़कों पर यातायात सुगम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो जैसी मास ट्रांजिट प्रणालियां शहरी प्रदूषण को कम करने का प्रभावी माध्यम हैं। इसके साथ ही देश के बड़े शहरों में 10 हजार ई-बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: रोज 3000 यात्रियों की यात्रा का अनुमान, एम्स से सुभाष नगर तक का सफर 25 मिनट में करेगी पूरा
भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया
भोपाल मेट्रो परियोजना की कुल अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपये है, जबकि प्राथमिक कॉरिडोर पर 2,225 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस खंड से प्रतिदिन करीब 3,000 यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन में 5,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ी, प्रति किलोमीटर 100 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी
मेट्रो ट्रेन से विकास को लग जाते हैं पंख : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल की इस मेट्रो ट्रेन यात्रा में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि ऊंचाई पर बने ट्रेक से ट्रेन यात्रा करते हुए दोनों ओर शहर की हरियाली और सुंदरता देखने का अनुभव भी अपने आप में बेजोड़ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में यह शहरी ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन से विकास को पंख लग जाते हैं। इससे शहर के विकास की नई कहानी शुरू हो जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी यात्रियों सहित एम्स आने वाले रोगियों और नागरिकों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल में तांगे से स्मार्ट परिवहन मेट्रो तक, बदलते वक्त के साथ बदला शहर का सफर
केंद्रीय मंत्री का किया अभिनंदन
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर मेट्रो से जुड़े हर कार्य के लिए केंद्र सरकार आवश्यक धनराशि भी प्रदान कर रही है। मध्य प्रदेश में शहरी विकास योजनाओं में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। आज ही 262 विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ पर समस्त राज्य की जनता को बधाई दी।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो शुरू: सीएम डॉ. मोहन यादव व केंद्रीय मंत्री खट्टर ने दिखाई हरी झंडी, लोगों के खिल उठे चेहरे
चीन मेट्रो नेटवर्क में पहले स्थान पर
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चीन मेट्रो नेटवर्क की लंबाई में पहले स्थान पर है, जबकि अमेरिका दूसरे स्थान पर है, जहां कुल मेट्रो नेटवर्क लगभग 1,400 किलोमीटर का है। उन्होंने कहा कि भारत में लगभग 900 किलोमीटर मेट्रो परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं और आने वाले समय में जैसे ही 300 किलोमीटर और जुड़ेंगे, भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: सेल्फी पॉइंट पर GMC की खुली बिजली केबल से मंडरा रहा जानलेवा खतरा,PWD का अलर्ट,नहीं जागे जिम्मेदार
26 वां मेट्रो शहर बना भोपाल
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल देश का 26वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू हुई है। वर्तमान में देशभर की मेट्रो सेवाएं प्रतिदिन करीब 1.20 करोड़ यात्रियों को परिवहन सुविधा उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बताया कि अकेले दिल्ली में 400 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क है, जिसका प्रतिदिन लगभग 70 लाख लोग उपयोग करते हैं। दिल्ली में मेट्रो से अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयोग किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: छींक-नाक बहने से मिलेगी राहत, एम्स भोपाल का अध्ययन, एलर्जिक राइनाइटिस में होम्योपैथी असरदार
मध्य प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री का विशेष लगाव
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश से विशेष लगाव है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मध्य प्रदेश में मनाया है। वर्ष 2024 में वे धार जिले के बदनावर में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे थे, जबकि वर्ष 2022 में इसी दिन उन्होंने श्योपुर जिले के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता परियोजना की शुरुआत की थी।
देश का पांचवा अधिक जनसंख्या वाला राज्य एमपी
मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश का पांचवां सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य मध्य प्रदेश उद्योग, कृषि और शहरी विकास सहित कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे देश में शहरीकरण बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राज्य में भी आवास, जल, परिवहन और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग बढ़ रही है। परिवहन की बात आते ही लोगों के मन में मेट्रो का विचार आता है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: 2009 में देखा था सपना, 16 साल बाद साकार हुआ, राजधानी को फास्ट और स्मार्ट परिवहन की सौगात
इंदौर में मेट्रो का विवाद सुलझा, अब भूमिगत होगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल और इंदौर दोनों शहरों में मेट्रो परियोजनाओं का कार्य तेज गति से चल रहा है। इंदौर में मेट्रो के एक हिस्से को लेकर एलिवेटेड या अंडरग्राउंड करने को लेकर विवाद था, जिसे अब सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह हिस्सा अब भूमिगत होगा और जल्द ही चालू किया जाएगा।
देश के बड़े शहरों को 10 हजार ई-बसें मिल रही
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भोपाल मेट्रो से शहर की व्यस्त सड़कों पर यातायात सुगम होगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो जैसी मास ट्रांजिट प्रणालियां शहरी प्रदूषण को कम करने का प्रभावी माध्यम हैं। इसके साथ ही देश के बड़े शहरों में 10 हजार ई-बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2070 तक नेट-जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करना है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: रोज 3000 यात्रियों की यात्रा का अनुमान, एम्स से सुभाष नगर तक का सफर 25 मिनट में करेगी पूरा
भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया
भोपाल मेट्रो परियोजना की कुल अनुमानित लागत 10,033 करोड़ रुपये है, जबकि प्राथमिक कॉरिडोर पर 2,225 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लगभग 7 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 8 एलिवेटेड स्टेशन शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस खंड से प्रतिदिन करीब 3,000 यात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने भोपाल मेट्रोपॉलिटन रीजन में 5,800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण किया।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत बढ़ी, प्रति किलोमीटर 100 करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी
मेट्रो ट्रेन से विकास को लग जाते हैं पंख : सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल की इस मेट्रो ट्रेन यात्रा में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि ऊंचाई पर बने ट्रेक से ट्रेन यात्रा करते हुए दोनों ओर शहर की हरियाली और सुंदरता देखने का अनुभव भी अपने आप में बेजोड़ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में यह शहरी ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में बड़ी सौगात है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मेट्रो ट्रेन से विकास को पंख लग जाते हैं। इससे शहर के विकास की नई कहानी शुरू हो जाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी यात्रियों सहित एम्स आने वाले रोगियों और नागरिकों के लिए यह महत्वपूर्ण सुविधा है।
ये भी पढ़ें- Bhopal Metro: भोपाल में तांगे से स्मार्ट परिवहन मेट्रो तक, बदलते वक्त के साथ बदला शहर का सफर
केंद्रीय मंत्री का किया अभिनंदन
उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इंदौर मेट्रो से जुड़े हर कार्य के लिए केंद्र सरकार आवश्यक धनराशि भी प्रदान कर रही है। मध्य प्रदेश में शहरी विकास योजनाओं में भारत सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। आज ही 262 विकास कार्यों की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ पर समस्त राज्य की जनता को बधाई दी।

कमेंट
कमेंट X