सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bhopal News: Deadly danger looms at the selfie point due to exposed electrical cables at GMC; PWD issues alert

Bhopal News: सेल्फी पॉइंट पर GMC की खुली बिजली केबल से मंडरा रहा जानलेवा खतरा,PWD का अलर्ट,नहीं जागे जिम्मेदार

Sandeep Tiwari संदीप तिवारी
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:36 PM IST
सार

भोपाल के वीआईपी रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर जीएमसी की खुली बिजली केबल से बड़ा हादसा होने का खतरा बना हुआ है। पीडब्ल्यूडी की चेतावनी के बावजूद सुधार नहीं हुआ है, जबकि रोजाना सैकड़ों लोग यहां पहुंचते हैं। हाल ही में इसी स्थान पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना भी हो चुकी है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

विज्ञापन
Bhopal News: Deadly danger looms at the selfie point due to exposed electrical cables at GMC; PWD issues alert
जीएमसी के खुली केबलें - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी भोपाल के बड़े तालाब स्थित वीआईपी रोड पर बने लोकप्रिय सेल्फी पॉइंट पर गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की गंभीर लापरवाही सामने आई है। सेल्फी पॉइंट से सटी जीएमसी की नई इमारत से जुड़ी बिजली सप्लाई की केबलें खुले में पड़ी हैं, जो कभी भी बड़े हादसे की वजह बन सकती हैं। हैरानी की बात यह है कि लोक निर्माण विभाग (PWD) की चेतावनी और पत्राचार के बावजूद अब तक स्थिति नहीं सुधरी है। जीएमसी परिसर की पिछली दीवार के ठीक बाहर स्थित यह सेल्फी पॉइंट रोजाना सैकड़ों लोगों की मौजूदगी वाला सार्वजनिक स्थान है। यहां कई जगह बिजली के तार खुले पड़े हैं, कुछ केबल कटे हुए हैं और कई हिस्सों में इन पर लगातार पानी गिरता रहता है। हाल ही में इसी स्थान पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना भी हो चुकी है, जिसने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

जांच के बाद भी नहीं बदले हालात
आग लगने की घटना के बाद पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया था। इसके बाद जीएमसी को पत्र लिखकर बिजली केबल सुधार कार्य के लिए अनुमोदन पत्र उपलब्ध कराने को कहा गया था, ताकि आवश्यक मरम्मत की जा सके। पत्र में स्पष्ट चेतावनी दी गई थी कि समय रहते सुधार नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

केबल दीवारों से लटक रही
जांच में यह भी सामने आया कि जीएमसी के सर्विस स्टेशन से लेकर गर्ल्स हॉस्टल तक लंबी बिजली केबल खुले में बिछी हुई है। कई स्थानों पर केबल दीवारों से लटक रही हैं, तो कुछ जगह पानी की टंकियों के पास से गुजर रही हैं। हादसे के बाद कॉलेज और गर्ल्स हॉस्टल की बिजली सप्लाई करीब 24 घंटे तक ठप रही, जिससे छात्रों और स्टाफ को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

विशेषज्ञों ने जताई गंभीर चिंता
तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की खुली वायरिंग नियमों का खुला उल्लंघन है। पानी और बिजली का संपर्क किसी भी समय जानलेवा साबित हो सकता है। खासकर ऐसे स्थान पर, जहां बच्चों, युवाओं और पर्यटकों की लगातार आवाजाही रहती है, यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे रही है।


यह भी पढ़ें-सीएम बोले-निवेशकों की जैसी जरूरत, वैसी मदद करेगी सरकार

जाने क्या बोले जिम्मेदार अधिकारी
जीएमसी की डीन डॉ. कविता सिंह ने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में आया है। हाल ही में शॉर्ट सर्किट से छोटी सी आग लगी थी और 24 घंटा लाइट प्रभावित हुई थी। मैंने संबंधित विभागों को पत्र लिखा है जल्द ही उसमें सुधार कार्य किया जाएगा। वहीं इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमने जीएमसी को पत्र लिखकर जानकारी दे दी है। जैसे ही वहां से अनुमोदन होगा काम शुरू किया जाएगा।


यह भी पढ़ें-छींक-नाक बहने से मिलेगी राहत, एम्स भोपाल का अध्ययन, एलर्जिक राइनाइटिस में होम्योपैथी असरदार

2018 में सुरक्षा के नाम पर हुआ था लोकार्पण
गौरतलब है कि भोपाल की वीआईपी रोड पर स्थित यह सेल्फी पॉइंट (सेल्फी पार्क) बड़ा तालाब के किनारे बना हुआ है। इसे मार्च 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों की सुरक्षा और बढ़ते सेल्फी क्रेज को ध्यान में रखते हुए लोकार्पित किया था। यहां से ऊपरी तालाब का मनोरम दृश्य दिखाई देता है और आसपास चना जोर गरम, मूंगफली, पॉपकॉर्न और आइसक्रीम जैसे स्नैक्स के ठेले भी लगे रहते हैं। यही वजह है कि यह जगह पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। लेकिन अब इसी सुरक्षित सेल्फी के उद्देश्य से बने स्थान पर खुली बिजली केबल लोगों की जान के लिए खतरा बन चुकी है। सवाल यह है कि क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही जिम्मेदार विभाग जागेंगे?
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed