पन्ना के बाद अब कटनी जिले में भी पुलिसकर्मियों पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात शहर के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची भीड़ ने ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रधान आरक्षक के.के. शुक्ला समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, लकी सोनी नामक युवक अपने मोबाइल पर गाली-गलौज किए जाने की शिकायत दर्ज कराने करीब 30 से 35 लोगों के साथ थाने पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों और भीड़ के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एफआईआर करवाने पहुंचे लोग अचानक आक्रोशित हो उठे और थाने के अंदर मौजूद पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भीड़ ने अचानक लात-घूंसे और डंडों से हमला किया। इस हमले में प्रधान आरक्षक के.के. शुक्ला और आरक्षक अवधेश कुमार घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्रधान आरक्षक शुक्ला की हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल प्रधान आरक्षक के.के. शुक्ला ने बताया कि हमला करने वालों में कई लोग दिन में हुए प्रदर्शन में शामिल थे, जो आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर नाराज थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की, तभी भीड़ ने अचानक हमला बोल दिया और सरकारी दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है, जबकि अन्य अज्ञात लोगों की तलाश जारी है। आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, बलवा और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें- Panna News: पुलिस टीम पर हमले के बाद राइफलें लूटीं, थाना प्रभारी सहित दो कर्मी सतना में भर्ती; खौफ का माहौल
एसपी अभिनव विश्वकर्मा ने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अब सख्त रुख अपनाए हुए है और इस हमले में शामिल हर व्यक्ति की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।