मध्य प्रदेश के कटनी जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के ठिकानों पर आयकर विभाग ने तड़के सुबह छापेमारी की है। तड़के सुबह करीब 4 बजे आयकर विभाग की टीम ने बीएमसी विश्वकर्मा माइनिंग, होटल सहित अशोक विश्वकर्मा और उनके भाई शंकर लाल विश्वकर्मा के जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर की जा रही है जिसकी जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक इस छापेमारी में जबलपुर और भोपाल समेत अन्य शहरों से आए करीब 50 से अधिक आयकर अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान किसी तरह का शक न हो, इसके लिए आयकर विभाग की गाड़ियों पर स्वच्छता अभियान के स्टीकर लगाए गए थे।
आपको बता दें अशोक विश्वकर्मा और उनका परिवार माइनिंग कारोबार से जुड़ा है, जिसमें आयकर विभाग की टीम बॉक्साइट माइनिंग कारोबार से जुड़े दस्तावेज, बैंक लेन-देन और संपत्ति के रिकॉर्ड की जांच कर रही है। इसमें साथ ही पानी की फैक्ट्री और नए होटल में भी टीम मौजूद है। आयकर विभाग की टीम दर्जनभर गाड़ियों में सवार होकर जालपा देवी वार्ड, गौतम मोहल्ला स्थित तीन मकानों और कार्यालय, टिकरिया और सिंगनपुरी की खदान, अन्य माइनिंग ठिकानों, पानी की फैक्टरी और बरगवां स्थित होटल में छापेमारी की है। सभी स्थानों पर लेन देन से दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- 7वें माले से कूदने वाला था लॉ स्टूडेंट, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बचाई जान
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी ठिकानों पर विशेष पुलिस बल तैनात है। इस कार्रवाई को लेकर इलाके में चर्चा इसलिए भी तेज है, क्योंकि कुछ दिन पहले ही अशोक विश्वकर्मा की मां का निधन हुआ था और तेरहवीं के तीसरे दिन यह छापेमारी शुरू हुई। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच पूरी होने के बाद ही कार्रवाई से जुड़ी विस्तृत जानकारी सामने आने की उम्मीद है।