मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अंजाम देते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक नाइट पेट्रोलिंग के दौरान 3 गाड़ियों में ले जाई जा रही करीब 50 लाख रुपए की गांजा की खेप जब्त करते हुए 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 133.93 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जो छत्तीसगढ़ और एमपी के कई जिलों को होकर कटनी पहुंचा जा रहा था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मिडरा के जंगल के पास की गई। नाइट गश्त के दौरान पुलिस को दो पिकअप वाहन और एक स्कॉर्पियो संदिग्ध अवस्था में खड़ी नजर आईं। वाहनों के पास 6 लोग मौजूद थे, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहनों से 8 बोरियों में भरा गांजा बरामद किया गया।
वहीं, पुलिस ने मौके से मिले गांजे से भरे पिकअप वाहन क्रमांक BR-24 GC-5729, UP-64 BT-3360 और स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG-15 EJ-0814 को जब्त करते हुए बड़वारा थाना परिसर में खड़ा करवाया है। जब्त गांजे का कुल वजन 133 किलो 930 ग्राम बताया जा रहा है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- जबलपुर-बरेला कार हादसा: रफ्तार की शिकार तीन और महिलाओं ने तोड़ा दम, दो लड़ रहीं मौत से जंग; अब तक पांच की मौत
कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पकड़े गए 6 आरोपियों में 4 आरोपी छत्तीसगढ़ के, 1 बिहार का और 1 आरोपी कटनी जिले का निवासी है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप लाकर कटनी जिले में पारधियों के डेरों तक सप्लाई करते थे। इसके बाद इसे आगे अन्य जिलों और राज्यों में खपाने की तैयारी थी।
फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी के अनुसार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है, ताकि इस पूरे गांजा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और इसके रूट का खुलासा किया जा सके। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे संभव हैं।