{"_id":"696872786b2bf083f703e109","slug":"in-a-family-dispute-the-sisters-brother-in-law-along-with-his-friends-beat-him-mercilessly-and-then-shot-him-katni-news-c-1-1-noi1360-3844122-2026-01-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Katni Crime: पन्ना में कटनी के युवक को मारी गोली, पारिवारिक विवाद में खूनी हमला, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Katni Crime: पन्ना में कटनी के युवक को मारी गोली, पारिवारिक विवाद में खूनी हमला, हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Thu, 15 Jan 2026 12:12 PM IST
Link Copied
कटनी जिले निवासी युवक को पन्ना जिले में गोली मारने का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। घायल युवक रहीस खान कटनी के मिशन चौक इलाके का रहने वाला है, जिसे गंभीर हालत में कटनी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि मामला पन्ना जिले के पवई थाना अंतर्गत कृष्णगढ़ का बताया जा रहा है। यहां कटनी निवासी रहीस खान अपनी बहन के घर से लौट रहा था। इसी दौरान कृष्णगढ़ इलाके में रास्ते में पहले से घात लगाए चार से पांच लोगों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि हमलावरों ने पहले लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की और फिर गोली चला दी। बताया जा रहा है गोली रहीस खान की कमर में फंस गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल का भाई मोहम्मद नईम ने कहा कि यह वारदात पारिवारिक विवाद से जुड़ी हुई है। बहन और उसके देवर के बीच चल रहे विवाद में देवर अफजल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस खूनी वारदात को अंजाम दिया।
मोहम्मद नाईम ने बताया कि मेरा भाई बहन के घर से लौट रहा था। तभी रास्ते में अफजल ने अपने चार-पांच साथियों के साथ ने घेरकर मारपीट की और फिर गोली मार दी। अभी उसकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई है जिला इलाज कटनी जिला अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक गोली कमर में फंसी हुई है और हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पन्ना जिले की पवई थाना पुलिस से समन्वय बनाते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।