{"_id":"6967b259675e73abbd08558b","slug":"kabirdham-kabirdham-news-c-1-1-noi1482-3842706-2026-01-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"कबीरधाम : घरेलू विवाद में महिला की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कबीरधाम : घरेलू विवाद में महिला की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
आज बुधवार को कबीरधाम पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी भूपत सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को थाना पंडरिया अंतर्गत ग्राम लिंहाईपुर निवासी सरोजनी बंजारे पति दीप सागर बंजारे उम्र 31 वर्ष की मृत्यु की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। मृतिका को परिजनों द्वारा उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका की मृत्यु गला दबाने से हुई है, जो हत्या की श्रेणी में आता है। गंभीर प्रकृति के इस अपराध को देखते हुए थाना प्रभारी पंडरिया नितिन कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।विवेचना के दौरान मृतिका के पति व ससुर को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने व उपलब्ध पारिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के पति आरोपी दीप सागर बंजारे पिता लक्ष्मण बंजारे द्वारा घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया।आरोपी दीप सागर बंजारे को आज 14 जनवरी बुधवार को विधिवत गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।कबीरधाम पुलिस द्वारा महिला अपराधों व गंभीर प्रकरणों में त्वरित, निष्पक्ष एवं कठोर कार्रवाई कर आम नागरिकों में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।