इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के बाद भी कटनी नगर निगम प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर नहीं आ रहा है। शहर के कई इलाकों से मटमैले और बदबूदार पानी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं और लोग मजबूरी में उसी पानी का उपयोग करने को विवश हैं।
ताजा मामला कटनी जिले के वार्ड क्रमांक 44, विश्राम बाबा क्षेत्र से सामने आया है। यहां लारेंस लाइन, पंजाब किराना के पीछे और हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के पीछे स्थित कॉलोनियों में पिछले एक सप्ताह से करीब 400 घरों में गंदा, कीड़ा-युक्त और दुर्गन्ध वाला पानी सप्लाई होने की शिकायत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नलों से आने वाले पानी में कीड़े दिखाई दे रहे हैं और तेज दुर्गन्ध के कारण पीने में परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि कटनी नगर निगम के अंतर्गत कुल 45 वार्ड आते हैं। इनमें से 19 वार्डों में अमकुही फिल्टर प्लांट से पेयजल सप्लाई की जाती है, जबकि अन्य वार्डों में हैंडपंप और बोरवेल से टंकियों के माध्यम से जल आपूर्ति की जाती है। विश्राम बाबा क्षेत्र भी पूरी तरह टंकी आधारित सप्लाई पर निर्भर है।
वार्ड की पार्षद राजकुमारी जैन ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की पानी की टंकी से जुड़े इलाकों में अत्यधिक गंदा और कीटाणु-युक्त पानी आ रहा है, जिसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों को दी गई है। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि लगातार सूचना देने के बावजूद समय रहते सुधार कार्य नहीं किया गया। इस पूरे मामले पर नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार ने कहा कि शहर के कुछ वार्डों से मटमैले पानी की शिकायतें मिली थीं। जांच में कई स्थानों पर पुरानी और क्षतिग्रस्त पाइपलाइन पाई गई, जिन्हें तत्काल दुरुस्त कराया गया है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे शिकायतें मिल रही हैं, वैसे-वैसे संबंधित क्षेत्रों में तुरंत टीम भेजकर सुधार कार्य कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Indore Diarrhea Outbreak: भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, तीन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति
कमिश्नर के अनुसार नगर निगम ने जल प्रदाय की सैंपलिंग प्रक्रिया बढ़ा दी है और हर शिकायत वाले क्षेत्र से पानी के नमूने लेकर जांच कराई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सप्लाई होने वाला पानी मानक गुणवत्ता का है या नहीं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में ट्यूबवेल या टंकी से पानी सप्लाई होता है, वहां सफाई और तकनीकी सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लारेंस लाइन, पंजाब किराना के पीछे और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत मिलने के बाद तत्काल टंकी और पाइपलाइन की जांच कर सुधार कार्य कराया गया है और स्थिति सामान्य होने का दावा किया गया है। कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी पानी की गुणवत्ता में गड़बड़ी नजर आए तो तुरंत नगर निगम को सूचना दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।