{"_id":"697ceb0c7394fb96d7086ca6","slug":"katni-news-assistant-teacher-suspended-for-hoisting-torn-flag-in-katni-government-school-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Katni News: कटनी के शासकीय स्कूल में फटा-पुराना ध्वज फहराने से मचा बवाल, सहायक शिक्षक को किया निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Katni News: कटनी के शासकीय स्कूल में फटा-पुराना ध्वज फहराने से मचा बवाल, सहायक शिक्षक को किया निलंबित
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी
Published by: कटनी ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 11:02 PM IST
विज्ञापन
सार
कटनी जिले के बहोरीबंद ब्लॉक के अमाड़ी प्राथमिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर फटा तिरंगा फहराने के मामले में सहायक शिक्षक राकेश श्रीवास्तव को निलंबित किया गया। शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट में इसे गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना गया।
भारतीय ध्वज के अपमान पर कार्रवाई की गई है।
- फोटो : Istock
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक प्राथमिक स्कूल के सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बहोरीबंद विकासखंड के अमाड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी को फटा हुआ तिरंगा फहराया गया था। इस मामले की जांच के बाद बहोरीबंद विकासखंड के शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। जारी शासकीय आदेश में शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक राकेश श्रीवास्तव के इस कृत्य को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद राकेश श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- सिस्टम का कारनामा: '126 साल की बेटी' को न्याय दिलाने एक वर्ष से भटक रहा आदिवासी पिता, जिम्मेदार जांच में अटके
बता दें कि, विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के दौरान तिरंगा स्पष्ट रूप से जर्जर अवस्था में था, इसके बावजूद शाला प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा उसे फहराया गया। इस घटना को ग्रामीणों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान बताया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया।
Trending Videos
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बहोरीबंद विकासखंड के अमाड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी को फटा हुआ तिरंगा फहराया गया था। इस मामले की जांच के बाद बहोरीबंद विकासखंड के शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। जारी शासकीय आदेश में शिक्षा अधिकारी ने सहायक शिक्षक राकेश श्रीवास्तव के इस कृत्य को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता माना है। इसके बाद राकेश श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- सिस्टम का कारनामा: '126 साल की बेटी' को न्याय दिलाने एक वर्ष से भटक रहा आदिवासी पिता, जिम्मेदार जांच में अटके
बता दें कि, विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के दौरान तिरंगा स्पष्ट रूप से जर्जर अवस्था में था, इसके बावजूद शाला प्रभारी राकेश श्रीवास्तव द्वारा उसे फहराया गया। इस घटना को ग्रामीणों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय ध्वज का घोर अपमान बताया था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया।

कमेंट
कमेंट X