रीवा जिले में पुलिस ने विस्फोटक तस्करी के एक बड़े और खतरनाक षड्यंत्र का खुलासा करते हुए ट्रेन से लाई जा रही विस्फोटक सामग्री की भारी खेप को जब्त किया है। इस सनसनीखेज कार्रवाई में 400 नग डेटोनेटर, केबल और अन्य विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए हैं, जबकि एक महिला और एक पुरुष को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ट्रेन के माध्यम से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री लाई जा रही है, जिसे स्थानीय बाजार क्षेत्र में खपाने की तैयारी है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने डभौरा रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों में सघन निगरानी शुरू की।जैसे ही जनता एक्सप्रेस डभौरा स्टेशन पर पहुंची, पुलिस ने ट्रेन से उतरे एक महिला और एक पुरुष पर नजर रखी। दोनों के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए बाजार क्षेत्र में घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास मौजूद दो झोलों से 400 नग डेटोनेटर, विस्फोटक केबल और अन्य सामान बरामद हुआ, जिसे देख पुलिस अधिकारी भी चौंक गए।
ये भी पढ़ें- प्रदेशभर में फरार आरोपियों पर कसा शिकंजा, तीन दिन में 1100 से ज्यादा वारंटी गिरफ्तार
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मानिकपुर क्षेत्र से यह विस्फोटक सामग्री लेकर आए थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सोहागी निवासी विनोद माझी और जवा थाना क्षेत्र के ग्राम छदेनी निवासी पूजा मांझी के रूप में हुई है। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह विस्फोटक अवैध खनन, ठेकेदारी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में उपयोग के लिए सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों, सप्लाई चेन और संभावित ठिकानों की गहन जांच में जुट गई है।