{"_id":"694142f2b4025df5f30a0d09","slug":"video-cctv-footage-of-theft-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: चोरों के निशाने पर राजकीय कन्या स्कूल, नौ साल में सातवीं बार चोरी, सामने आई सीसीटीवी फुटेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: चोरों के निशाने पर राजकीय कन्या स्कूल, नौ साल में सातवीं बार चोरी, सामने आई सीसीटीवी फुटेज
गांव नूरनखेड़ा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। रात को चोरों ने स्कूल के कई कमरों के ताले तोड़कर करीब 1.60 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। नौ साल में यह स्कूल में चोरी की सातवीं वारदात है, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं।
विद्यालय के प्राचार्य राजेश ने बरोदा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है कि 15 दिसंबर की सुबह पौने आठ बजे स्कूल में कार्यरत पार्ट-टाइम स्वीपर रवि ने कॉल कर सूचना दी कि प्राचार्य कक्ष समेत कई कमरों के ताले टूटे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद वह सुबह करीब 9 बजे स्कूल पहुंचे और पूरे परिसर का निरीक्षण किया। उनके कक्ष के साथ ही भाषा लैब, लिपिक कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, स्टोर रूम, महिला स्टाफ रूम, प्राइमरी ऑफिस और मिड-डे मील रूम के ताले टूटे हुए थे। कमरों में रखा सामान बिखरा पड़ा था।
प्राचार्य ने बताया कि चोर स्कूल में उनके कक्ष से एक प्रिंटर, आठ कैमरों का डीवीआर और एक यूपीएस चोरी कर ले गए। भाषा लैब से 16 बैटरियां, लिपिक कक्ष से चार बैटरियां, प्राइमरी ऑफिस से दो पुरानी बैटरियां, एक प्रिंटर और एक डीवीआर चोरी हुआ है। चोरी गया सामान करीब 1.60 लाख रुपये का है।
छिपाकर लगाए सीसीटीवी में दिख रहे संदिग्ध
प्राचार्य ने बताया कि लगातार हो रही चोरियों के बाद उन्होंने अपने कक्ष में छिपाकर कैमरा लगा रखा था। जिसमें चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड हुई है। फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं। पहले एक आरोपी कमरे में प्रवेश करता है, इसके बाद ऑरेंज रंग की जैकेट पहने दूसरा आरोपी अंदर आता है। सीसीटीवी में एक आरोपी अलमारी का ताला तोड़ते हुए और उसमें से थैला निकालकर नीचे फेंकते हुए नजर आ रहा है। आरोपी सोफे के कवर और कुर्सी से तौलिया उठाते हुए भी कैमरे में कैद हुए हैं। यह फुटेज पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।