Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Sehore news: Sehore shivers at 4.3°C as dense fog and frost grip life, farmers struggle to save crops
{"_id":"6940ed71cf147738280014d1","slug":"sehore-news-sehore-shivers-at-43c-as-dense-fog-and-frost-grip-life-farmers-struggle-to-save-crops-sehore-news-c-1-1-noi1381-3739710-2025-12-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sehore News: सीहोर में 4.3 डिग्री की कंपकंपाती ठंड, दूसरे दिन भी छाया कोहरा, खेतों में बर्फ की चादर जैसी ओस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sehore News: सीहोर में 4.3 डिग्री की कंपकंपाती ठंड, दूसरे दिन भी छाया कोहरा, खेतों में बर्फ की चादर जैसी ओस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीहोर Published by: सीहोर ब्यूरो Updated Tue, 16 Dec 2025 04:52 PM IST
Link Copied
सीहोर जिले में इस सीजन की सबसे ठंडी रात ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात न्यूनतम तापमान लुढ़ककर 4.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। ठंडी हवाओं के साथ शीतलहर का असर इतना तेज रहा कि सुबह तक लोग घरों से बाहर निकलने से कतराते नजर आए। शहर से लेकर गांव तक सन्नाटा पसरा रहा और ठंड का असर साफ तौर पर महसूस किया गया।
घने कोहरे ने रोकी रफ्तार
लगातार दूसरे दिन घने कोहरे ने सीहोर को अपनी आगोश में ले लिया। दृश्यता इतनी कम रही कि मात्र 20 मीटर दूर तक देख पाना भी मुश्किल हो गया। सुबह 8 बजे तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। सड़क पर चलने वाले वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा और सुबह 9 बजे तक यातायात की गति बेहद धीमी रही। बहुत जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले।
कलेक्टर के निर्देश, अलाव से मिलेगी राहत
कड़ाके की ठंड को देखते हुए कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी नगरीय निकायों और बड़ी ग्राम पंचायतों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों, बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि अलाव के लिए पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराया जाए ताकि निराश्रित, जरूरतमंद और यात्रियों को पूरी रात और सुबह राहत मिल सके।
पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी सर्दी
मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर के अनुसार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी हो रही है। इसका असर मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के रूप में दिख रहा है। अगले 48 घंटे बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे कोहरा, शीतलहर और ठंड और बढ़ सकती है। मावठे की संभावना भी जताई गई है।
खेतों में बर्फ की चादर जैसी ओस
ग्रामीण अंचल में ठंड का असर और भी भयावह नजर आ रहा है। ग्राम चंदेरी सहित आसपास के क्षेत्रों में गेहूं की फसल पर जमी ओस बर्फ की चादर जैसी दिखाई दी। खेत सफेद नजर आने लगे। किसानों का कहना है कि पाला पड़ने से सब्जी की फसल चौपट होने का खतरा मंडरा रहा है। पहले ही सोयाबीन और प्याज की फसलों में नुकसान झेल चुके किसान अब इस ठंड से बेहद चिंतित हैं।
फसल बचाने जगे किसान, जलाए अलाव
पाले से फसल बचाने के लिए किसान रातभर खेतों में अलाव जला रहे हैं। समाजसेवी व किसान एमएस मेवाड़ा ने कहा कि ग्राम चंदेरी के किसान अपनी सब्जी की फसलों के बीच आग जलाकर और दुआ मांगकर प्रकृति से रहम की गुहार लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह उनकी आखिरी उम्मीद है। कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और पाले के बीच सीहोर का जनजीवन और किसान दोनों कठिन दौर से गुजर रहे हैं।
इस तरह रहा तापमान में उतार-चढ़ाव
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
9 दिसंबर 26.2 6.7
10 दिसंबर 26.5 6.5
11 दिसंबर 26.0 6.7
12 दिसंबर 26.5 5.4
13 दिसंबर 24.4 5.7
14 दिसंबर 26.8 7.2
15 दिसंबर 24.5 4.5
(नोट: तापमान डिग्री सेल्सियस में, स्त्रोत: मौसम विभाग)
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।