मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को जिला प्रशासन, NHAI और पुलिस की संयुक्त टीम ने NH-30 पीरबाबा बायपास पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 से ज्यादा अतिक्रमणों को हटाया। हाल के दो महीनों में हुए तीन सड़क हादसों में मौतों के बाद इस कार्रवाई को बेहद जरूरी माना जा रहा था। समाजसेवियों और स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा बैठक में हाईवे किनारे बढ़ते अतिक्रमण और अवैध पार्किंग को हादसों की बड़ी वजह बताते हुए प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, NH-30 के दोनों ओर वर्षों से कई छोटी-बड़ी दुकानें और पक्के निर्माण खड़े थे। यातायात प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को करीब डेढ़ महीने के भीतर दो बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन उसके बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए। कई दुकानदारों ने हाईवे की जमीन पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर भारी वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कराया, जिससे अक्सर राहगीर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते थे। बार-बार चेतावनी देने के बावजूद स्थिति में सुधार नहीं होने पर प्रशासन को बुलडोज़र कार्रवाई का कदम उठाना पड़ा।
कार्रवाई के दौरान टीम ने दो जेसीबी और 2 क्रेन की मदद से पांच पक्के निर्माण सहित 30 से अधिक अस्थायी व स्थायी दुकानें हटाईं। अधिकारियों का कहना है कि हाईवे पर अतिक्रमण हटने से सड़क चौड़ी होगी और यातायात सुचारू चलेगा, जिससे दुर्घटना की संभावनाएं कम होंगी। इस दौरान पुलिस ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी और यातायात को डायवर्ट किया।
ये भी पढ़ें- वृद्ध को ‘डिजिटल अरेस्ट’ कर 76 लाख की ठगी, सुप्रीम कोर्ट के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड
ट्रैफिक टीआई राहुल पांडे ने बताया कि कटनी शहर के प्रवेश द्वार पर NHAI की जमीन पर अवैध कब्जों के चलते बड़े वाहन सड़क पर खड़े हो जाते थे और मरम्मत कार्य भी यहीं किए जाते थे, जिसके कारण लगातार दुर्घटनाएं होती रहीं। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक थी और आगे भी ऐसे अतिक्रमणों पर निगरानी जारी रहेगी।