सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात 6 बजे के करीब एक ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। मात्र 5 साल की कोयल और उसके 28 वर्षीय चाचा जितेंद्र नायक की सड़क पर ही तड़पकर मौत हो गई। घटना सीहोर-भैरूंदा रोड पर समापुरा-नादान गांव के पास की बताई गई है। स्कूल बस और बाइक की टक्कर ने खुशियों से भरे दो जीवन को पल भर में खत्म कर दिया। देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए, सड़क पर खून बिखर गया और बस के आगे कुचली पड़ी मासूम की देह ने हर किसी को सन्न कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक जितेंद्र नायक पिता केदार नायक, अपने गांव बसंतपुर पांगरी भैरूंदा से डोगरखेड़ा थाना हाटपिपल्या आए थे, जहां से वे अपनी भतीजी कोयल पिता दिनेश को घर वापस लेने पहुंचे थे। बच्ची उत्साहित थी, चाचा के साथ घर जाने का उत्साह चेहरे पर साफ दिख रहा था, लेकिन किसे पता था कि यह सफर उनका आखिरी सफर बन जाएगा। कोयल को बाइक पर बिठाकर जैसे ही वे समापुरा नादान के पास पहुंचे, तेज रफ्तार स्कूल बस व बाइक को जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे और बस के पहिये के नीचे आने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों को बचाने का कोई मौका नहीं था। बच्ची की छोटी-सी कलाई में बंधी चुड़ियों के साथ शरीर के टूटे हिस्से को देख लोग कांप उठे। चाचा का शव भी बस के टायर के पास निष्प्राण पड़ा था। पल भर में खुशी मातम में बदल गई।
ये भी पढ़ें- MP News: छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में धारा 52 लागू, अब कुलपति के सभी अधिकार शासन के अधीन; जानें वजह
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। इछावर थाना पुलिस और इमरजेंसी वाहन मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को संभालकर इछावर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया। शव देखने पहुंचा परिवार चित्कार करने लगा। कोयल की मां बेसुध होकर गिर पड़ी, घर में मातम और सन्नाटा पसर गया। गांव में कोई भी आंख नम हुए बिना नहीं रहा।
थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के अनुसार प्राथमिक जांच में बस चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस ने स्कूल बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। बस में उस समय बच्चे सवार थे या नहीं, इसकी भी जांच जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं।