जिले के सदर थाना क्षेत्र से एक लव जिहाद जैसा गंभीर मामला सामने आया है। कटोरीवाला तिबारा क्षेत्र की एक पोस्ट-ग्रेजुएट छात्रा ने महुआ खुर्द निवासी 32 वर्षीय बिल्डर पर पहचान छिपाकर शादी करने और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।
छात्रा की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने खुद को हिन्दू और अपना नाम राहुल बताकर उससे दोस्ती की और धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया।
पीड़िता के परिजनों ने बताया कि लगभग तीन साल पहले युवती की इंस्टाग्राम पर आरोपी से जान-पहचान हुई थी। राहुल नाम बताने वाले इस युवक ने लगातार संपर्क बढ़ाया और रिश्ते को इतना आगे बढ़ाया कि युवती को शादी के लिए तैयार कर लिया। बाद में आरोपी ने आत्महत्या की धमकी देकर दबाव बनाया और युवती को दिल्ली ले जाकर कोर्ट मैरिज कर ली।
ये भी पढ़ें: Udaipur News: इलाज के दौरान रील शूट करना पड़ा भारी, बड़गांव अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एपीओ
शादी के लगभग दो साल बाद पीड़िता को पता चला कि उसका पति राहुल नहीं बल्कि अजीज है, जो न केवल मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखता है बल्कि पहले से शादीशुदा और एक बेटी का पिता भी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हाल ही में अजीज अपनी दूसरी पत्नी को भी घर लेकर आया और जब उसने विरोध किया तो उसकी पिटाई की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बनवारीलाल, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद के सदस्य थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर पुलिस का कहना है कि मामला पहचान छिपाकर शादी करने और धोखाधड़ी से जुड़ा है, मामले में सभी तथ्यों की गहराई से जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच के आधार पर यह लव जिहाद से जुड़ा मामला प्रतीत होता है, जिसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा।