छतरपुर जिले की पीड़िता गोसिया बानो ने पति सद्दाम हुसैन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। गोसिया का आरोप है कि उसका पति उसे लगातार प्रताड़ित करता है, कहता है कि वह “अच्छी नहीं लगती” और इसी आधार पर उसे तीन तलाक़ देने की धमकी देता है। पति मौलाना है और मदरसा में बच्चों को पढ़ाता है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी को दो साल हो चुके हैं, लेकिन इस दौरान पति द्वारा मारपीट, दहेज की मांग और पैसे न देने पर जलाकर मारने जैसी धमकियां दी जाती रही हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं, फिर भी पति की लगातार पैसों की डिमांड जारी है।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी बने ब्लैकमेलर; दो आरक्षक सस्पेंड, युवक-युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर पैसे ऐंठे
गोसिया बानो को उसके भाई कई बार मायके लेकर गया, लेकिन हर बार पति ने साफ कहा कि “हमको नहीं रखना, सुंदर नहीं लगती, पैसे नहीं दिए तो तीन तलाक़ दे देंगे।” लगातार हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने एसपी से न्याय की मांग की है। फिलहाल पीड़िता सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहती है, जबकि उसका ससुराल हरपालपुर में है।

दोनों के निकाह के बाद की तस्वीर